कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 77 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया को पोरबंदर से प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि शक्ति सिंह गोहिल को मांडवी से टिकट दिया गया है.
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के खिलाफ राजकोट सीट से इंद्रनील राजगुरु को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं पूर्व सांसद कुवात्जी बावलिया को जसदान से टिकट दिया गया है.
कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 23 पटेलों को टिकट दिए हैं. जबकि 12 कोली पटेलों को उम्मीदवार बनाया है. वहीं अति पिछड़ा वर्ग से 8 नेताओं को टिकट दिए गए हैं.
हार्दिक के करीबी को टिकटकांग्रेस ने अपनी लिस्ट में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का भी ख्याल रखा है. पार्टी ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक ललित वसोया को धोराजी सीट से उम्मीदवार बनाया है.
बामनिया ने लगाया आरोप
टिकटों की घोषणा होते ही पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (PAAS) में बवाल मच गया है. PAAS संयोजक दिनेश बामनिया ने आरोप लगाया कि बिना भरोसे में लिए कांग्रेस ने PAAS नेताओं को टिकट दिए हैं. उन्होंने विरोध की चेतावनी दी है. कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों में 3 पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेताओं को टिकट दिए हैं. इनमें ललित वसोया, नीलेश कुंभाणी और अमित शामिल हैं. कांग्रेस ने ललित वसोया समेत कुल 23 पाटीदारों को टिकट दिए हैं.
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति ने कहा है कि जिन तीन नेताओं को टिकट दिए गए हैं, वो अपना पर्चा नहीं भरेंगे.
PAAS-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापाई
सूरत में कांग्रेस और पाटीदारों के बीच हाथापाई भी देखने को मिली. लिस्ट जारी होने के तुरंत बाद प्रफुल तोगड़िया के कार्यालय के बाहर झड़प हो गई. प्रफुल तोगड़िया को सूरत की वरच्छा रोड सीट से टिकट दिया गया है.
Gujarat Assembly Election Congress candidate Fist List by Sana Zaidi on Scribd
Gujarat Assembly Election Congress candidate Fist List by Sana Zaidi on Scribd
हालांकि, हार्दिक के दूसरे करीबी मनोज पनारा को दरकिनार किया गया है. मनोज को मोरबी से टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन कांग्रेस ने इस सीट से अपने पार्टी नेता बृजेश को टिकट दिया है. मनोज पनारा हार्दिक पटेल के बेहद करीबी माने जाते हैं. सूत्रों से ये भी जानकारी आई थी कि हार्दिक ने मनोज के लिए कांग्रेस के सामने टिकट की पेशकश रखी है.
भावनगर वेस्ट सीट से कांग्रेस ने दिलीप गोहिल को टिकट दिया है. इस सीट पर गोहिल के सामने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी होंगे.
सूरत की 12 विधानसभा सीटों पर इन्हें मिले टिकट
1. लिम्बायत से रविंद्र पाटिल
2. उधना से सतीष पटेल
3. चौर्यासी से योगेश पटेल
4. मजूरा से अशोक कोठारी
5. सूरत पूर्व से नितिन भरुचा
6. सूरत पश्चिम से इकबाल पटेल
7. सूरत उत्तर से दिनेश काछड़िया
8. कतारगाम से जिग्नेश मेवासा
9. करंज से भावेश बुम्भालीया
10. कामरेज से नीलेश कुम्भाणी
11. ओलपाड योगेंद्र सिंह बाकरोला
12. वरच्छा से प्रफुल तोगड़िया