scorecardresearch
 

गुजरात चुनाव: राहुल गांधी से पहले सूरत के व्यापारियों से मिलने पहुंचे अमित शाह

सूरत के व्यापारियों से राहुल गांधी की मुलाकात हो इससे पहले बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह उनसे मिलने पहुंच गए हैं

Advertisement
X
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. राज्य के अलग-अलग वर्गों में पैठ बनाने की कोशिश के तहत दोनों दलों में होड़ लगी है. सूरत के व्यापारियों से राहुल गांधी की मुलाकात हो, इससे पहले बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह उनसे मिलने पहुंच गए हैं ताकि बीजेपी से नाराज व्यापारियों को मनाया जा सके.

बीजेपी अध्यक्ष के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी हैं और दोनों नेताओं की सूरत के हीरा और कपड़ा व्यापारियों के साथ बातचीत चल रही है. यह मीटिंग सूरत के नंदन वन फॉर्म हाउस में हो रही है.

गौरतलब है कि जीएसटी की वजह से गुजरात के कपड़ा और अन्य व्यापारी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. इसलिए बीजेपी में इस बात के लिए बेचैनी थी कि आखिर व्यापारियों को किस तरह से मनाया जाए. इसके पहले रुपाणी सरकार ने राज्य के व्यापारियों के लिए कई तरह के पैकेज का ऐलान किया था. गुजरात के व्यापारियों को ही संतुष्ट करने के लिहाज से सरकार ने जीएसटी में कई तरह के बदलाव भी किए. बीजेपी को यह डर है कि नाराज व्यापारी कांग्रेस के खेमे में जा सकते हैं, इसलिए उनको मनाने के लिए सर्वोच्च स्तर से प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, नोटबंदी की पहली सालगिरह पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सूरत में व्यापारियों से मिलने वाले हैं. गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान राहलु लगातार नोटबंदी और जीएसटी से कारोबारियों और गरीबों को नुकसान पहुंचने की बात कहते रहे हैं. यही वजह है कि दिसंबर में होने वाले चुनाव से पहले राहुल ने नोटबंदी की सालगिरह को काला दिवस के रूप में मनाते हुए कारोबारियों के बीच जाने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement