गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में आज नतीजों का दिन है. सभी 33 जिलों की 182 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान के मुताबिक सूरत जिले में बीजेपी काफी आगे नजर चल रही है.
सूरत जिले की 16 सीटों में से 14 पर बीजेपी आगे चल रही है. इनके रुझान धीरे-धीरे आ रहे हैं. 2012 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो यहां बीजेपी ने लगभग क्लीन स्वीप किया था. कुल 16 में से 15 सीटों पर बीजेपी ने परचम लहराया था. जबकि सभी 12 शहरी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है.
सुबह 9 बजे तक का अपडेट
ओलपाड: बीजेपी के मुकेश पटेल आगे.
सूरत उत्तर: बीजेपी के कांतिभाई आगे.
करंज: बीजेपी के प्रवीण आगे.
उधना: बीजेपी के विवेक पटेल आगे.
सूरत पश्चिम: बीजेपी के पूर्णेश मोदी आगे.
महुआ: कांग्रेस के तुषार चौधरी आगे.
सूरत ईस्ट: कांग्रेस उम्मीदवार आगे.
मांडवी: कांग्रेस उम्मीदवार आगे.
सूरत ईस्ट और मांडवी कोे छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीेजेपी आगे है.
ये हैं सूरत की सभी सीटें और उनके उम्मीदवार
सूरत ईस्ट: बीजेपी अरविंद राणा और कांग्रेस के नितिन भरुचा.
सूरत नॉर्थ: बीजेपी के कांति बलर और कांग्रेस के दिनेश काछदिया.
सूरत वेस्ट: बीजेपी के पूर्णेश मोदी और कांग्रेस के इकबाल पटेल.
मांडवी: बीजेपी के प्रवीणभाई चौधरी और कांग्रेस के आनंद चौधरी.
मांगरोल: बीजेपी के गणपत वसावा और कांग्रेस के उतम वसावा.
ओलपाड: बीजेपी के मुकेश पटेल और कांग्रेस के योगेश बकरोला.
उधना: बीजेपी के विवेक पटेल और कांग्रेस के सतीश पटेल.
वराछा रोड: बीजेपी के शिवा कानानी और कांग्रेस के धीरू गजेरा.
बारडोली: बीजेपी के ईश्वर परमार का कांग्रेस के तरुण कुमार वाघेला से मुकाबला.
चोर्यासी: बीजेपी के झंखानाबेन पटेल और कांग्रेस के योगेश पटेल में टक्कर.
कामरेज: बीजेपी के वी. डी. झालावाडिया और कांग्रेस के अशोक जिरावाला.
करंज: बीजेपी के प्रवीण घोघारी और कांग्रेस के भावेश भाम्भूलीय.
कतार्गम: बीजेपी के विनूभाई मोरडिया और कांग्रेस के जिग्नेश मेवासा.
लिम्बयत: बीजेपी के संगीता बेन पाटिल और कांग्रेस के रविन्द्र पाटिल.
महुवा: बीजेपी के मोहन ढोडिया और कांग्रेस के डॉ तुषार चौधरी.
मजूरा: बीजेपी के हर्ष संघवी और कांग्रेस के अशोक कोठारी.