scorecardresearch
 

जामनगर में हार्दिक के खिलाफ पाटीदार युवा, फोटो पर चढ़ाए जूते

पाटीदार युवाओं ने हार्दिक का विरोध इसलिये किया क्योंकि उनका कहना था कि उन्हें बीजेपी, कांग्रेस किसी दल से कोई लेना-देना नहीं है जबकि हार्दिक पटेल हर जगह बोल रहे हैं कि पूरा पाटीदार समाज उनके साथ है, वह ग़लत है. हार्दिक के साथ कोई पाटीदार नहीं हे, जो पार्टी पाटीदारों को आरक्षण देगी, पाटीदार सिर्फ़ उन्हीं के साथ हैं.

Advertisement
X
पाटीदार युवाओं में गुस्सा
पाटीदार युवाओं में गुस्सा

गुजरात में विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते यहां की राजनीति उठा-पटक के दौर से गुजर रही है. कांग्रसे पार्टी जिन युवा नेताओं की बदौलत अपनी डूबी नैया पार लगाने की कोशिश में जुटी है अब उन्हीं में से सबसे बड़े नेता हार्दिक पटेल का उनके ही समुदाय में विरोध शुरू हो गया है.

जामनगर में शनिवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की बेइज्जत किया गया. पाटीदार युवाओं ने इक्ट्ठा होकर हार्दिक पटेल का विरोध जताते हुए उनकी तस्वीर को फूल की जगह जूते पहनाए. पाटीदार युवाओं ने हार्दिक का विरोध इसलिये किया क्योंकि उनका कहना था कि उन्हें बीजेपी, कांग्रेस किसी दल से कोई लेना-देना नहीं है जबकि हार्दिक पटेल हर जगह बोल रहे हैं कि पूरा पाटीदार समाज उनके साथ है, वह ग़लत है. हार्दिक के साथ कोई पाटीदार नहीं हे, जो पार्टी पाटीदारों को आरक्षण देगी, पाटीदार सिर्फ़ उन्हीं के साथ हैं.

Advertisement

इतना ही नहीं पाटीदार युवाओं का कहना है कि, हार्दिक ने 14 युवकों को मारा है, वो पाटीदार समाज का गुनहगार है, वह राष्ट्र का गुनहगार है. साथ ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के उस रवैया से भी नाराज है जिसमें वह कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना नरम रुख अपना रहे हैं.

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल के ताज होटल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की बात को लेकर पाटीदार समाज काफ़ी नाराज है. हालांकि हार्दिक बार-बार राहुल गांधी से मुलाकात की बात से झूठा बताते आए हैं. हार्दिक ने यही बात करते आए हैं कि जो पार्टी गुजरात में पाटीदारों को आरक्षण देगी वह चुनाव में उसी का साथ देने को तैयार हैं.  

Advertisement
Advertisement