scorecardresearch
 

जय शाह मामले में कांग्रेस ने दागे 9 सवाल, न्यायिक जांच कराने की मांग की

कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के जरिए बीजेपी, उसके अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से 9 सवाल किए. उन सवालों में कांग्रेस ने जय शाह में मामले में कई गंभीर मुद्दे उठाए हैं.

Advertisement
X
अमित शाह और उनके बेटे जय शाह (फाइल फोटो)
अमित शाह और उनके बेटे जय शाह (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने जय शाह संपत्त‍ि मामले में समय सीमा निर्धारित न्यायिक जांच की मांग की है. इस मामले में कांग्रेस के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के हेड रणदीप सुरजेवाला ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम इस मामले में एक स्वतंत्र और विश्वसनीय जांच की मांग करते हैं. सुप्रीम कोर्ट के दो सीनियर जजों का एक कमिशन इस मामले में समय सीमा निर्धारित जांच करे.

कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के जरिए बीजेपी, उसके अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से 9 सवाल किए. उन सवालों में कांग्रेस ने जय शाह मामले में कई गंभीर मुद्दे उठाए हैं.

जय शाह मामले में बीजेपी से कांग्रेस के 9 सवाल:

1. टेंपल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (अमित शाह की पत्नी, बहू और बेटे की कंपनी) का बिजनेस एक साल में 16 हजार गुणा कैसे बढ़ गया? कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने पूछा कि ऐसी कौन सी जादू की छड़ी है जिससे जिस कंपनी का पिछले 10 साल में 18.8 लाख रुपये का सरप्लस है, उसकी कमाई बीजेपी सरकार बनते ही एक साल में 16 हजार गुणा बढ़ जाती है?

Advertisement

2.2013-14 में जय शाह की कंपनी जहां 1.3 करोड़ रुपये का कर्ज लेती है, वहीं ऐसी कौन सी परिस्थिति थी कि बीजेपी सरकार बनते ही कंपनी को 400 गुणा ज्यादा 53.4 करोड़ रुपये कर्ज लेना पड़ा?

3.ऐसी कौन सी परिस्थिति उपजी जिसके कारण टेंपल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को अक्टूबर 2016 में अचानक बंद करना पड़ा. जबकि कंपनी ने अपना टर्नओवर 16 हजार गुणा बढ़ा लिया था? ऐसे में क्या टैक्स डिपार्टमेंट का दायित्व नहीं बनता था कि वह इस मामले में नोटिस देता और कंपनी के संदिग्ध परिस्थिति में बंद होने के कारणों की जांच करवाता?

4. जय शाह की कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज को विदेशी बैंकों के अकाउंट से 51 करोड़ रुपये मिले. ऐसे में लोग यह जानना चाहेंगे कि कंपनी ने ऐसा कौन असाधारण व्यवसाय किया जिस वजह से इतनी बड़ी रकम कंपनी के अकाउंट में जमा हुई?  

5. क्या KISF फाइनेंशियल सर्विस (जो नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस कंपनी) ने जय शाह की कंपनी को  टेंपल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को असुरक्षित ऋण दिया था?

6. क्यों एक कैबिनेट मंत्री को निजी व्यक्ति के बचाव में आना पड़ा? क्या जय शाह केंद्रीय मंत्रीमंडल के सदस्य हैं और क्या वह बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्य हैं? ऐसे में क्यों सरकार एक निजी व्यक्ति के बिजनेस विवाद का बचाव कर रही है?

Advertisement

7. केंद्रीय कानून मंत्री ने अपने सीनियर वकील और अडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को क्यों एक निजी व्यक्ति जय शाह का बचाव करने की विशेष इजाजत दी?

8. क्या यह सही था जबकि पूरे देश में इस मामले में गुस्से का माहौल और कार्रवाई करने का दबाव था, आरएसएस ने भी इस मामले में जांच की बात कही हो?

9. इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कब अपनी चुप्पी तोड़ेंगे?

Advertisement
Advertisement