scorecardresearch
 

शिवसेना का वार, गुजरात में 'PAK छाप भीगे पटाखों' का धुआं निकल रहा है

शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि पिछले दिनों बिहार चुनाव के दौरान भी बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने पाकिस्तान को घुसाया था. वही हाल गुजरात में हो रहा है, जहां पाकिस्तान छाप भीगे पटाखों का धुआं निकल रहा है.

Advertisement
X
शिवसेना का वार
शिवसेना का वार

गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान का मुद्दा हावी रहा है. पिछले कुछ दिनों से तथाकथित सीक्रेट मीटिंग को लेकर लगभग हर नेता इसी बारे में बात कर रहा है. अब इसको लेकर ही शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मंगलवार को शिवसेना ने सामना में लिखा कि जब पैर के नीचे की रेत खिसकने लगती है तो पाकिस्तान और दाऊद की माला जपी जाती है, वही काम बीजेपी कर रही है. सामना में लिखा गया है कि मोदी से देश को कार्य की उम्मीद है, कृति करो. पाकिस्तान की कितनी माला जपोगे.  

शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि पिछले दिनों बिहार चुनाव के दौरान भी बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने पाकिस्तान को घुसाया था. वही हाल गुजरात में हो रहा है, जहां पाकिस्तान छाप भीगे पटाखों का धुआं निकल रहा है.

Advertisement

तथाकथित सीक्रेट मीटिंग के मुद्दे पर शिवसेना ने भी सवाल उठाए. उन्होंने लिखा कि अगर बैठक देशविरोधी काम के लिए हुई तो प्रधानमंत्री सिर्फ आरोप क्यों लगा रहे हैं, सभी लोगों को गिरफ्तार करें और जांच करवाएं. वह बात सिर्फ भाषण के लिए थीं, कार्रवाई के लिए नहीं.

सामना में लिखा गया कि सरकार के पास मजबूत गुप्तचर तंत्र होता है, फिर भी पाकिस्तान के साथ बैठक की खबर पीएम मोदी को मीडिया से पता चली. यह एक गंभीर विषय है. पाक के हस्तक्षेप के बारे में सभाओं में क्यों बोला जा रहा है, अगर ऐसा है तो आप पाक की सीमा में फौज घुसाकर हस्तक्षेप शुरू कर दो.

गौरतलब है कि गुजरात चुनाव में पाकिस्तान का मुद्दा चरम पर है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर हुई पाकिस्तानी नेताओं के साथ बैठक पर सवाल उठाए. इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मौजूद रहे. हालांकि, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया.

आपको बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इस फेज़ में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डलेंगे. इस चरण में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, कौशिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी और सिद्धार्थ पटेल जैसी बड़ी हस्तियों की किस्मत दांव पर है.

Advertisement
Advertisement