गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए विपक्ष पूरी ताकत लगा रहा है. इस कड़ी में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन रहे हैं. हार्दिक लगातार बीजेपी को घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. गुरुवार सुबह हार्दिक ने कुलदेवी खोडल धाम मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश भाई पटेल से मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद हार्दिक ने आजतक से कहा कि ये सिर्फ शुभेच्छा मुलाकात थी. नरेश भाई ने मुझसे कहा है कि आप जो लड़ाई लड़ रहे हैं उसे ईमानदारी से लड़ना. बता दें कि नरेश पटेल लेउवा पटेल नेता हैं, उनकी पाटीदार समुदाय में काफी पहुंच है. गौरतलब है कि गुजरात में पाटीदार वोटरों में करीब 60 फीसदी लेउवा पटेल और 40 फीसदी कड़वा पटेल हैं.
पाटीदार समुदाय की कुलदेवी खोड़ल धाम मंदिर ट्रस्ट के चेयरमेन नरेशभाई पटेल से मुलाक़ात pic.twitter.com/H7KSInnHAW
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 30, 2017
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के रण में कांग्रेस के साथ औपचारिक रूप से आने की घोषणा के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को बीजेपी के खिलाफ अपनी चुनावी लड़ाई का बिगुल फूंका. गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले राजकोट में हार्दिक पटेल ने अपनी पहली बड़ी चुनावी सभा की.
राजकोट के नाना मावा चौक में हो रही इस रैली में करीब तीन हजार लोग शामिल रहे, जिसमें युवाओं की संख्या काफी ज्यादा रही. बुधवार को हार्दिक की रैली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और मंच से गुजराती में संबोधन हुआ. नाना मावा चौक मैदान के आस-पास की ऊंची इमारतों पर भी लोग बैठे रहे.
निशाने पर PM मोदी
इसके अलावा हार्दिक पटेल ने मोरबी में पीएम मोदी की रैली को लेकर निशाना साधा. आजतक से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत भावुक बातें की हैं. हमारा कहना है कि युवाओं की बातें हों. हम आने वाले दिनों में गांव-गांव जाएंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हार्दिक ने कहा कि मोदी ये बताएं कि पीएम बनने के बाद उन्होंने आखिर क्या किया?