scorecardresearch
 

अंकलाव विधानसभा सीट: कांग्रेस के अमीत चावडा जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद आज फैसले का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम सियासी दिग्गजों की साख दांव पर है. 33 जिलों की कुल 182 विधानसभा सीटों के आज नतीजे आ रहे हैं.

Advertisement
X
अंकलाव
अंकलाव

गुजरात विधानसभा चुनाव में अंकलाव है सीट से कांग्रेस के अमीत चावडा की जीत हुई है. उनका मुकाबला बीेजेपी के हंसाकुवरबा जनकसिंह राज से था. बता दें, यहां दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.  

 

अभ्यर्थी दल का नाम मत
अमीत चावडा इंडियन नेशनल कांग्रेस 90603
हंसाकुवरबा जनकसिंह राज भारतीय जनता पार्टी 56974
प्रकाशभाई मगनभाई परमार बहुजन समाज पार्टी 1071
राजेन्द्रसिंह फतेसिंह महीडा निर्दलीय 749
हितेशकुमार लालजीभाई रबारी निर्दलीय 684
गजेन्द्रसिंह हरिसिंह राज ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 679
प्रविणभाई मुलजीभाई पटेल लोक गठबंधन पार्टी 277
युसुफभाई अभेसंग राज (पेन्टर) निर्दलीय 276
कौशिककुमार चावडा निर्दलीय 206
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3880

2012 के विधानसभा चुनाव में अंकलाव सीट पर कांग्रेस के अमित चावड़ा ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 81575 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी कैंडिडेट अमरसिंह सोलंकी को 51256 मत ही मिल पाए थे और 20 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

Advertisement

टिकट को लेकर दिखी थी नाराजगी

अंकलाव विधानसभा सीट पर हंसाकुवरबा राज को टिकट दिए जाने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था. हंसाकुवरबा राज पहली बार चुनाव लड़े हैं और उनपर पार्टी कार्यकर्ताओं से अपरिचित होने का आरोप है.

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

गुजरात का Exit Poll

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर आजतक के एग्जिट पोल में 'कमल' खिलने का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो गुजरात की कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 99 से 113 सीटें और कांग्रेस को 68-82 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाने का अनुमान है.

Advertisement

बीजेपी को 47 फीसदी और कांग्रेस 42 फीसदी वोट मिल सकता है, 11 फीसद वोट अन्य की झोली में जा सकता है. राज्य में पिछले चुनाव यानी 2012 की बात करें तो गुजरात विधानसभा में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिली थी. बाकी सीटें अन्य के हिस्से आई थीं.

Advertisement
Advertisement