India Today Round Table: इस साल होने जा रहे गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने हैं. तो वहीं चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को गोवा में इंडिया टुडे राउंड टेबल का आयोजन किया गया. इस खास कार्यक्रम के पहले सत्र 'क्या गोवा में फिर वापसी करेगी बीजेपी?' में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम के एक अन्य सत्र 'अबकी बार किसकी सरकार?' में कांग्रेस नेता दिनेश गुंडुराव और भाजपा के पूर्व सांसद नरेंद्र सवाईकर शामिल हुए.
यहां कांग्रेस नेता दिनेश गुंडुराव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज गोवा की सत्ता में बैठी पार्टी ऐसी है जिसका कोई सिद्धांत ही नहीं है. बीजेपी सबसे ज्यादा भ्रष्ट पार्टी है. इसके अलावा दल बदलकर बीजेपी में गए लोगों के लिए उन्होंने कहा कि पुरानी कांग्रेस अब नई बीजेपी बन गई है. हमारी पार्टी में जो भी भ्रष्ट नेता थे वो सब बीजेपी में जा शामिल हुए हैं. गुंडुराव ने आगे कहा हम चुनाव जीतकर गोवा की राजनीति बदलना चाहते हैं.
गुंडुराव से पूछा गया कि पहले तो कांग्रेस ने माइकल लोबो पर भूमि अधिग्रहण कई आरोप लगाए थे. क्या कांग्रेस में आते ही उनके सारे पाप धुल गए? इसपर गुंडुराव ने कहा कि लोबो ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया. उन्होंने रिस्क लिया है लेकिन कांग्रेस काफी हद तक साफ सुथरा चेहरे खड़े करने में कामयाब रही है. गुंडुराव ने आगे कहा हम अपने बल पर सरकार बनाएंगे, किसी डिफेक्टर का सहारा नहीं लेंगे. हमें बहुमत का भरोसा है. गठबंधन करने की जरूरत पड़ी तो वह बाद की बात है. हम सीधे तौर पर बीजेपी को बाहर करना चाहते हैं. गुंडुराव ने कहा हमें भरोसा है कि कांग्रेस की ओर से पिछली बार जैसी कोई गलती नहीं होगी, हमें बहुमत मिलेगा. बीजेपी विरोधी वोट जरूर छितराएंगे.
वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए लोगों के लिए बीजेपी के पूर्व सांसद नरेंद्र सवाईकर ने कहा कि कांग्रेस के इन लोगों ने हमारा हाथ इसलिए थामा क्योंकि वे कांग्रेस से तंग आ गए थे. नरेंद्र सवाईकर से पूछा गया कि क्या आपको बीजेपी को बहुमत मिलने का भरोसा है? इसपर सवाईकर ने कहा- हमें 21 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, पूरा भरोसा है.