scorecardresearch
 

Goa election: क्या जीतने की योग्यता ही मानदंड है? मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल और फडणवीस के बीच बहस

Goa election 2022: गोवा में पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को अभी बीजेपी से टिकट नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने पहले मनोहर पर्रिकर के निर्वाचन क्षेत्र पंजिम में घर-घर जाकर प्रचार किया, जहां से वह टिकट की मांग कर रहे हैं. यह सीट काफी खबरों में है.

Advertisement
X
Utpal parikar
Utpal parikar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजिम में घर-घर जाकर किया प्रचार
  • मनोहर पर्रिकर के बेटे हैं उत्पल

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को अभी बीजेपी से टिकट नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने गोवा में प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने पहले मनोहर पर्रिकर के निर्वाचन क्षेत्र पंजिम में घर-घर जाकर प्रचार किया, जहां से वह टिकट की मांग कर रहे हैं. यह सीट काफी खबरों में है.

इस बीच बीजेपी के गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सिर्फ इसलिए कि कोई मनोहर पर्रिकर या किसी नेता का बेटा है, उसे भाजपा के टिकट के योग्य नहीं माना जा सकता है. पंजिम में शनिवार को उत्पल को घर- घर जाकर लोगों से उन्हें वोट देने की अपील करते देखा गया. फडणवीस की टिप्पणी पर उत्पल ने भी तीखी आलोचना की है.
 
उन्होंने कहा, 'गोवा में जिस तरह की राजनीति हो रही है, मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. यह मुझे मंजूर नहीं है. उत्पल ने एक साक्षात्कार में कहा कि क्या फडणवीस कह रहे हैं कि केवल जीतने की योग्यता ही मानदंड है? चरित्र कोई मायने नहीं रखता? और आप एक ऐसे व्यक्ति को टिकट देने जा रहे हैं जिसका आपराधिक इतिहास है और हमें चुपचाप घर बैठना है?" उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर भाजपा पणजी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मौजूदा विधायक अतानासियो मोनसेरेट को पार्टी का टिकट देती है तो वह चुप नहीं बैठेंगे.

Advertisement

इस बीच गायक और सोशल एक्टिविस्ट हेमा सरदेसाई ने कहा कि “मुझे टीएमसी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला है और अन्य दल समर्थन के लिए तैयार हैं. लेकिन अगर उत्पल चुनाव लड़ रहे हैं तो मुझे लड़ने की कोई जरूरत नहीं है. वह एक ऐसा चेहरा है जिसकी पंजिम को जरूरत है.”


 

Advertisement
Advertisement