लंबे समय तक आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों से गायब रहे आप नेता कुमार विश्वास सोमवार से गोवा में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. पार्टी के लिए ओवरसीज से कार्यकर्ताओं को भारत बुलाने और चंदा जमा करने की जिम्मेदारी में अब तक व्यस्त विश्वास चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे.
इस बीच कुमार विशवास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ भी फर्जी मामला दर्ज किया गया. इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वो महिलाओं को गाली देने वालों को फॉलो करते हैं. कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी की पंजाब चुनाव में प्रचार करने की हिम्मत नहीं हो रही है. कुमार ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है.
23 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक कुमार विश्वास गोवा में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और उसके बाद पंजाब में भी प्रचार की कमान संभालेंगे. आप सूत्रों के मुताबिक दोनों राज्यों के उन इलाकों में जहां हिंदी भाषी वोटरों की तादात ज्यादा हैं और जहां आम आदमी पार्टी को उनकी स्थिति कमजोर लगती हैं, ऐसे इलाकों में विश्वास की रैलियां आयोजित की जाएंगी. इन इलाकों में पहले ही पार्टी के दूसरे बड़े नेता मनीष सिसोदिया , कपिल मिश्रा, सत्येंद्र जैन और आप के विधायक प्रचार कर रहे हैं.
विश्वास अब तक प्रचार से बाहर रहे और हाल ही में उनके आप छोडकर बीजेपी में शामिल होने की खबरें भी बाहर आईं जिसे कुमार विश्वास ने खारिज कर दिया. पार्टी के मुखि़या अरविंद केजरीवाल पहले ही गोवा में डेरा डाले हुए हैं और सोमवार को दोनों नेता गोवा में जनसभाएं करेंगे.