scorecardresearch
 

चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद केजरीवाल पर कोई असर नहीं

चुनाव आयोग के एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं. सोमवार को एक बार फिर केजरीवाल ने चुनाव आयोग और पीएमओ को चुनौती देते हुए ट्वीट किया. केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि पीएमओ चुनाव आयोग को पर्रिकर के खिलाफ भी एक्शन लेने की मंजूरी दे.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

चुनाव आयोग के एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं. सोमवार को एक बार फिर केजरीवाल ने चुनाव आयोग और पीएमओ को चुनौती देते हुए ट्वीट किया. केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि पीएमओ चुनाव आयोग को पर्रिकर के खिलाफ भी एक्शन लेने की मंजूरी दे.

ये लिखकर केजरीवाल ने चुनाव आयोग की स्वायत्त छवि पर भी सवाल उठाए हैं. यानी केजरीवाल कह रहे हैं कि चुनाव आयोग पीएमओ की मंजूरी से काम करता है. केजरीवाल ने गोवा और पंजाब में जनसभाओं में भाषण करते हुए कहा था कि वोट के लिए नोट देने वाले उम्मीदवारों से मतदाता पैसे जरूर ले लें लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दें.

आयोग ने इस बयान को रिश्वतखोरी का समर्थन मानते हुए केजरीवाल को नोटिस जारी किया था. इस पर केजरीवाल ने आयोग से कहा कि उनका बयान बिल्कुल सही है. वो आगे भी ऐसे बयान देते रहेंगे.

Advertisement

केजरीवाल के इस रवैये से नाराज चुनाव आयोग ने ऐसे विवादित बयानों को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए हैं. 31 जनवरी तक एफआईआर दर्ज कर चुनाव आयोग को सूचित करने को कहा गया है. लेकिन इसी बीच केजरीवाल के एक और ट्वीट और उनके समर्थकों के ऐसे ही ट्वीट को रिट्वीट करने के कदम से नहीं लगता कि केजरीवाल इतनी जल्दी मानने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement