scorecardresearch
 

Delhi Elections 2020: वोटिंग से पहले AAP प्रत्याशी पर हमला, BJP ने आरोपों को नकारा

रोप-प्रत्यारोप का यह दौर मॉडल टाउन के आप प्रत्याशी अखिलेश पति त्रिपाठी पर कथित हमले के बाद शुरू हुआ. इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने आप पर ही गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement
X
हॉस्पिटल में भर्ती अखिलेश पति त्रिपाठी की तस्वीर
हॉस्पिटल में भर्ती अखिलेश पति त्रिपाठी की तस्वीर

  • मॉडल टाउन से AAP प्रत्याशी पर हमले का आरोप
  • BJP प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने किया आरोप को खारिज

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इम्तिहान का वक्त आ चुका है. आज सुबह आठ बजे से दिल्ली में वोटिंग शुरू हो जाएगी. कुल 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया. आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर मॉडल टाउन के आप प्रत्याशी अखिलेश पति त्रिपाठी पर कथित हमले के बाद शुरू हुआ.

देर रात आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर बीजेपी के गुंडों ने हमला कर दिया है. पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले और गुंडों के खिलाफ कार्यवाही करें.'

Advertisement

आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा, 'नशे में धुत्त आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने एक दलित बच्चे को मारा, जब जनता रोकने आई तो उसके साथ आई बदमाशों ने पत्थर भी चलाये और हवाई फायर किए. मॉडल टाउन के लाल बाग में आप उम्मीदवार के साथ हथियार बंद गुंडे घूम रहे हैं.'

इस कथित हमले के बाद आप प्रत्याशी अखिलेश पति त्रिपाठी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने इस कथित हमले की पुलिस में शिकायत की है या नहीं.

बीजेपी पर पैसा बांटने का आरोप

इससे पहले आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर पैसा बांटने का आरोप लगाया. संजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुध बिहार फेज 1 रिठाला विधान सभा में रुपया बांटते हुए पकड़े गये हैं. बीजेपी ने अपने सांसदों को रुपया और दारू बांटने की जिम्मेदारी अलग-अलग विधान में दे रखी है. चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस सख्त कार्रवाई करे.

Advertisement
Advertisement