scorecardresearch
 

अमित शाह के 'दूरबीन तंज' पर सिसोदिया का पलटवार, बोले- हो जाएगी आपकी भी रिकॉर्डिंग

मनीष सिसोदिया ने शाह को जवाब देते हुए कहा कि अमित शाह सवाल कर रहे हैं कि वो सीसीटीवी कहां हैं जिनका हमने वादा किया था. मैं आपको कहना चाहता हू्ं कि इसके लिए आपको दूरबीन लगाने की जरूरत नहीं है बस आप अपनी आंखें ऊपर उठाइए और हर गली में सीसीटीवी मिल जाएंगे.

Advertisement
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अमित शाह पर कसा तंज (फाइल फोटो: पीटीआई)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अमित शाह पर कसा तंज (फाइल फोटो: पीटीआई)

  • सिसोदिया ने अमित शाह के तंज पर दिया जवाब, थोड़ा आंख उठाइए
  • सिसोदिया बोले- आप जब कैंपेने करेंगे तो आपकी रिकॉर्डिंग हो जाएगी

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनावों को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों की छींटाकशी भी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी एक ओर जहां सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है तो वहीं बीजेपी एक बार फिर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की लड़ाई लड़ रही है. इसी वजह से दिल्ली में सियासी वार और उसका पलटवार भी दिखाई देने लगा है.

अमित शाह बोले- दूरबीन से भी नजर नहीं आते सीसीटीवी

राजधानी दिल्ली में सोमवार को साइकिल ट्रैक की आधारशिला रखने के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ विज्ञापनों में पैसे खर्च किए और वादों को पूरा नहीं किया. शाह ने इस दौरान केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि दूरबीन से भी देखने पर सीसीटीवी नजर नहीं आते हैं.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब

गृह मंत्री अमित शाह की इसी बात पर पलटवार करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन पर तंज कसा. मनीष सिसोदिया ने शाह को जवाब देते हुए कहा, "अमित शाह सवाल कर रहे हैं कि वो सीसीटीवी कहां हैं जिनका हमने वादा किया था. मैं आपको कहना चाहता हू्ं कि इसके लिए आपको दूरबीन की जरूरत नहीं है बस आप अपनी आंखें ऊपर उठाइए और हर गली में सीसीटीवी मिल जाएंगे. चिंता न करें आप जब डोर टु डोर कैंपेने करेंगे तो आपकी भी रिकॉर्डिंग हो जाएगी.

अमित शाह ने किए थे कई हमले

सोमवार को अमित शाह ने कहा था, 'वाईफाई ढूंढते-ढूंढते लोगों की बैटरी खत्म हो जाती है, लेकिन वाईफाई मिलता ही नहीं है.' इसके अलावा अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर अंतिम दिनों में घोषणाएं करने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में पांच साल की जगह पांच महीने की सरकार चली, पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया बस पांच महीने में विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया. इसके अलावा अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर व्यक्तिगत हमले भी किए थे. शाह ने कहा था कि जब अरविंद केजरीवाल चुनाव जीते तो कहा कि गाड़ी, बंगला कुछ नहीं लूंगा, लेकिन कुछ दिन बाद ही सब ले लिया.

Advertisement
Advertisement