
Chhattisgarh Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आए एग्जिट पोल में नतीजे आने से पहले तस्वीर साफ हो गई है. India Today Axis My India के सबसे सटीक Exit Poll में कांग्रेस को 40 से 50 तो बीजेपी को 36 से 46 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं एग्जिट पोल में राज्य के लोगों ने भूपेश बघेल को एक बार फिर सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री माना है. हालांकि इस बार बीजेपी के वोट प्रतिशत में खासी बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41% वोट उनकी झोली में जाते हुए दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस के पिटारे में 42% वोट मिलते नजर आ रहे हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों के प्राप्त वोटों के अनुमान में सिर्फ 1 प्रतिशत का अंतर है. वहीं जेंडर के हिसाब से वोट शेयरिंग की बात करें तो पुरुषों का 43 फीसदी वोट कांग्रेस तो 39 फीसदी वोट बीजेपी को गया है. पिछले 2018 के चुनाव के मुताबिक इस बार पुरुषों के वोट शेयरिंग में बीजेपी को 7 फीसदी का फायदा होता दिख रहा है तो वहीं कांग्रेस को 1 फीसदी का फायदा होने का अनुमान है.

एग्जिट पोल के आंकड़ों में देखें किसे कितने प्रतिशत वोट मिल रहे-
कांग्रेस- पुरुषों का 43 फीसदी वोट मिला है. 2018 के चुनाव से ये आकंड़ा एक 1 फीसदी ज्यादा है. वहीं पार्टी को महिलाओं को 41 फीसदी वोट मिला है. 2018 के मुकाबले कांग्रेस को इस बार महिलाओं के 3 फीसदी वोट का नुकसान होने का अनुमान है.
बीजेपी- 39 फीसदी पुरुषों ने बीजेपी को वोट दिया है. 2018 के मुकाबले 7 फीसदी पुरुषों ने इस बार बीजेपी को वोट दिया है. वहीं 9 फीसदी वोट प्रतिशत बढ़कर बीजेपी को 43 फीसदी मतदान महिलाओं ने वोट दिए हैं.
बसपा-जीजीपी गठबंधन- इन दोनों पार्टियों के गठबंधन के वोटबैंक में पिछले चुनाव के मुकाबले 7 फीसदी का नुकसान हुआ है. इस बार सिर्फ 6 फीसदी पुरुषों ने ही इन्हें वोट दिए हैं. वहीं महिलाओं के वोट प्रतिशत में भी 5 फीसदी की गिरावट का अनुमान है. कुल 6 फीसदी महिलाओं ने बसपा-जीजीपी को वोट दिया है.
अन्य- अनुमान के मुताबिक निर्दलीय व अन्य छोटे दल के उम्मीदवारों को 12 फीसदी पुरुष और 10 फीसदी महिलाओं ने वोट दिए हैं. पिछले चुनाव के मुताबिक इस बार 1 फीसदी पुरुष-महिलाओं के वोट का नुकसान अन्य को हुआ है.

शहरी व ग्रामीण में किसने किस पार्टी को दिए वोट-
क्षेत्रवार वोट प्रतिशत की बात करें तो एग्जिट पोल में बीजेपी को खासी बढ़त नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस को ग्रामीण क्षेत्र में 2 फीसदी के नुकसान का अनुमान है. हालांकि शहरी क्षेत्र में पार्टी को दो फीसदा का फायदा होता दिख रहा है.
कांग्रेस- ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी को 43 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. 2018 के चुनाव के मुकाबले ये 2 फीसदी कम है. वहीं शहरी क्षेत्र में कांग्रेस को दो फीसदी की बढ़त के साथ 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
बीजेपी- ग्रामीण क्षेत्र में 8 फीसदी की बढ़त के साथ बीजेपी के पक्ष में 40 फीसदी मतदान होने का अनुमान है. वहीं शहरी क्षेत्र में 2018 के मुकाबले 7 फीसदी की बढ़त के साथ 45 फीसदी मतदान होने का अनुमान है.
बसपा-जीजीपी गठबंधन- 2018 के चुनाव के मुकाबले 6-6 फीसदी के नुकसान के साथ बसपा-जीजीपी गठबंधन को ग्रामीण में 6 तो शहरी क्षेत्र में 5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
अन्य- ग्रामीण क्षेत्र के वोट प्रतिशत में कोई बदलाव नजर नहीं रहा है. निर्दलीय उम्मदवारों को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं शहरी क्षेत्र में 3 फीसदी के नुकसान के साथ 11 फीसदी मतदान मिलने का अनुमान है.