scorecardresearch
 

Ramgarh Election Results 2020: रामगढ़ सीट पर बसपा नेता अंबिका यादव की 189 वोटों से हार, RJD को मिली जीत

Ramgarh Election Results, Rajpur Vidhan Sabha seat Counting 2020: बिहार के कैमूर जिले में स्थित रामगढ़ विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए और कुल 63.80% मतदान हुआ.

Advertisement
X
Ramgarh Election Results 2020
Ramgarh Election Results 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले चरण में 28 अक्टूबर को डाले गए थे वोट
  • रामगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में RJD की जीत

बिहार के कैमूर जिले में स्थित रामगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में महागठबंधन की ओर से आरजेडी प्रत्याशी को जीत मिली है.राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी और बसपा नेता अंबिका यादव को कुल 189 वोटों से हराया है. वहीं, तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी रहे हैं. बता दें कि साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सेंध लगाई थी. उस दौरान अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी.

बीजेपी ने एक बार फिर अशोक सिंह पर दांव खेला तो वहीं, आरजेडी ने सुधाकर सिंह को महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा. बीएसपी ने पूर्व विधायक अंबिका सिंह पर भरोसा जताया जबकि कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी रण में उतरे. रामगढ़ विधानसभा सीट पर इस बार 28 अक्टूबर को वोट डाले गए और कुल 63.80% मतदान हुआ. 

मुख्य उम्मीदवारों को मिले वोट

Ramgarh Seat Result 2020

 

2015 में क्या रहे थे चुनावी नतीजे?
साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में रामगढ़ विधानसभा सीट पर BJP के अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी. अशोक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अंबिका सिंह को हराया था. अशोक कुमार सिंह को 57,501 वोट मिले थे तो अंबिका सिंह को 49,490 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रमोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह रहे थे, जिन्हें 35,796 वोट मिले थे. बता दें कि अंबिका ने अब आरजेडी का साथ छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया है. अशोक कुमार से पहले वे आरजेडी के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सामाजिक ताना- बाना
रामगढ़ विधानसभा सीट कैमूर जिले में आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार, रामगढ़ की कुल जनसंख्या 3,76,155 में से  97.69% ग्रामीण आबादी है. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 23.23 और 0.79 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 269760 मतदाता और 283 मतदान केंद्र हैं. भाजपा, कांग्रेस, जेडी (यू) और राजद यहां की मुख्य पार्टियां हैं. 

रामगढ़ सीट का राजनीतिक इतिहास
रामगढ़ विधानसभा सीट का गठन 1951 में हुआ था. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 वर्षों के दौरान 6 बार चुनाव हुए और जगदानंद सिंह जीत हासिल करते रहे. उन्होंने वर्ष 1985 में लोक दल, वर्ष 1990 और 1995 में जनता दल जबकि 2000, 2005 के फरवरी व अक्टूबर में आरजेडी के टिकट पर जीत दर्ज की. उसके बाद 2009 में हुए उपचुनाव और 2010 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के अंबिका सिंह को जीत मिली. हालांकि, 2015 के चुनाव में अंबिका सिंह जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाए और बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को रामगढ़ सीट से जीत मिली. 

 

Advertisement
Advertisement