scorecardresearch
 

Raja Pakar Election Results 2020: लहराया कांग्रेस का झंडा, प्रतिमा कुमारी ने दर्ज की जीत

Raja Pakar Election Results, Raja Pakar Vidhan Sabha seat Counting 2020: परिसीमन के बाद अस्तित्व में आए राजापाकड़ विधानसभा सीट पर अभी तक सिर्फ दो बार चुनाव हुए हैं, जिसमें एक बार आरजेडी और एक बार जेडीयू को जीत हासिल हुई है. हालांकि, इस बार फिर चुनावी परिणाम बदल गए हैं और कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिमा कुमारी ने जेडीयू को चारो खाने चित कर दिया है.

Advertisement
X
Raja Pakar Election Results 2020
Raja Pakar Election Results 2020

बिहार की राजापाकड़ विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी परिणाम बदल गए हैं और कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिमा कुमारी ने जेडीयू को चारो खाने चित कर दिया है. उन्होंने जेडीयू के महेंद्र राम को 1796 वोटों के अंतर से हरा दिया. उनकी जीत में सबसे अहम भूमिका लोजपा उम्मीदवार धनंजय कुमार ने निभाई जिन्हें 24 हजार से ज्यादा वोट मिले. बिहार के चुनावी राजनीति में राजापाकड़ विधानसभा सीट नई है और यहां सिर्फ दो बार चुनाव हुए हैं. वर्तमान में आरजेडी नेता शिवचंद्र राम यहां से विधायक हैं. बिहार की राजापाकड़ विधानसभा सीट पर इस बार 3 नवंबर को वोट डाले गए, यहां कुल 55.73% मतदान हुआ.

इस बार के मुख्य उम्मीदवार

  • जेडीयू - महेंद्र राम
  • कांग्रेस - प्रतिमा कुमारी
  • एलजेपी - धनंजय कुमार
राजापाकड़ विधानसभा सीट के नतीजे

राजनीतिक पृष्ठभूमि
परिसीमन के बाद अस्तित्व में आए राजापाकड़ विधानसभा सीट पर 2020 विधानसभा चुनाव से पहले तक हुए दो बार के चुनावों में एक बार आरजेडी और एक बार जेडीयू को जीत हासिल हुई है.

साल 2010 में यहां से जेडीयू नेता संजय कुमार ने लोजपा के गौरीशंकर पासवान को 10 हजार वोटों से हराया था. हालांकि 2015 में जेडीयू और आरजेडी के एक साथ आने के कारण यह सीट आरजेडी के खाते में गई और शिवचंद्र राम आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे. इस दौरान उन्होंने लोजपा के राम नाथ रमन को करीब 15 हजार वोटों के अंतर से हराया था.

देखें: आजतक LIVE TV 

समाजिक ताना-बाना
बिहार के वैशाली जिले के तहत आने वाला राजा पाकर विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यह हाजीपुर (एससी) लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, यहां की आबादी करीब 373132 है. इसमें 100 फीसदी लोग ग्रामीण हैं. वहीं अनुसूचित जाति (एससी) की बात करें तो इस सीट पर एससी लोगों की आबादी 22.41 फीसदी है. यही कारण है कि इस सीट पर चुनाव में उतरने वालों की नजर एससी वोट बैंक पर भी रहती है.

Advertisement

    2015 का जनादेश
    2015 के विधानसभा चुनावों में यहां के 55.39 फीसदी वोटर्स ने वोट डाले थे. आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम को 2015 के चुनाव में 61251 वोट मिले थे और राम नाथ रमन के खेमे में 46096 वोट गिरे थे. वोट परसेंटेज देखें तो पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी के पक्ष में 45 फीसदी वोटिंग हुई थी, वहीं लोजपा के पक्ष में 34 फीसदी वोटिंग हुई थी.

    ये भी पढ़ें-

     

    Advertisement
    Advertisement