बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद एनडीए में खासकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जबर्दस्त उत्साह है. दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय पर आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के लिए जनता को आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि हम सभी बीजेपी के कार्यकर्ता, नीतीश के नेतृत्व में NDA के कार्यकर्ता, हर बिहारवासी के साथ, इस संकल्प को सिद्ध करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे.
बिहार में मिली जोरदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के मुख्यालय में कई चीजों का जिक्र किया. आइए, नजर डालते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी भाषण की 10 बड़ी बातों पर.
1. 'मैं हर कार्यकर्ता और उनके परिवारजनों को हृदय से बधाई देता हूं. देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है. जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गई है.' इस दौरान पीएम मोदी ने 'नड्डा जी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे भी लगवाए.
2. 'चुनाव भले ही कुछ सीटों और कुछ क्षेत्रों पर हुआ हो लेकिन कल सुबह से लेकर देर रात तक पूरे देश की नजरें टीवी, सोशल मीडिया और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर थीं. लोकतंत्र के प्रति हम भारतीयों की जो आस्था है उसकी मिशाल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती.'
3. 'कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था. लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं, कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताकत की पहचान करा दी है.'
4. 'इन चुनाव परिणामों में बीजेपी को, एनडीए को अपार जनसमर्थन मिला है. इसके लिए बीजेपी, एनडीए के लाखों कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को जितनी बधाई दूं उतनी कम है. मैं हर कार्यकर्ता और उनके परिवार जनों को हृदय से बधाई देता हूं.'
5. 'बीजेपी पूर्व में जीती, मणिपुर में कमल का झंडा फहरा दिया. भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में जीती, गुजरात में जीती. बीजेपी को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विजय प्राप्त हुई और बीजेपी को दक्षिण में कर्नाटका-तेलंगाना में सफलता मिली.'
6. '21वीं सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं. अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा. हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो.'
7. 'देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है. जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गई है.'
8. 'आज देश, भारतीय जनता पार्टी पर जो स्नेह दिखा रहा है, एनडीए पर जो स्नेह दिखा रहा है, उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि बीजेपी ने, एनडीए ने देश के विकास को, लोगों के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया हुआ है. हम हर वो काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए.'
देखें: आजतक LIVE TV
9. 'आज बीजेपी ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जिसमें गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं. आज बीजेपी ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को समझती है, उनके लिए काम कर रही है. आज बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो राष्ट्रीय आकांक्षाओं के साथ ही हर क्षेत्र के गौरव को भी उतने ही गर्व के साथ अपने साथ लेकर चलती है. देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा किसी पर है तो वो बीजेपी है. दलितों-पीड़ितों-शोषितों की अगर कोई आवाज है, तो वो बीजेपी है.'
10. 'आर्थिक सुधार हो, कृषि सुधार हों या फिर देश की सुरक्षा, शिक्षा की बात हो, नई व्यवस्थाओं की बात हो या फिर किसानों-श्रमिकों का हित, ये बीजेपी ही है जिस पर देश आज सबसे ज्यादा भरोसा कर रहा है. ये भरोसा बीजेपी के लिए, मेरे लिए, आपके प्रधानसेवक के लिए बहुत बड़ी पूंजी है.'