scorecardresearch
 

Minapur Election Results 2020: RJD के राजीव कुमार जीते, JDU की हार

Minapur Election Results, Jale Vidhan Sabha seat Counting 2020 मीनापुर विधानसभा सीट पर 65.10 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.

Advertisement
X
Minapur Election Results 2020: Bihar
Minapur Election Results 2020: Bihar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे चरण में हुआ था मतदान
  • 65 फीसदी से अधिक हुई थी वोटिंग
  • आरजेडी के कब्जे में है मीनापुर सीट

मुजफ्फरपुर जिले की मीनापुर विधानसभा सीट से महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) प्रत्याशी राजीव कुमार ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के सहयोगी जनता दल(यूनाइटेड) के प्रत्याशी मनोज कुमार को भारी मतों से पराजित किया. दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर 15,512 रहा.

जहां राजीव कुमार को 60,018 वोट मिले, वहीं मनोज कुमार को 44,506 वोट हासिल हुए. कुल वोट प्रतिशत में 33.51 फीसदी वोट आरजेडी को तो वहीं जेडीयू को 24.85 फीसदी मत हासिल हुए. 

तीसरे नंबर पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार रहे. उन्होंने कुल 43,396 वोट हासिल किया. उनकी असली टक्कर जेडीयू के साथ हुई. चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी रमेश कुमार रहे. नोटा को 1,213 लोगों ने चुना. इस सीट से कुल 20 लोग चुनावी मैदान में थे.

 

मीनापुर विधानसभा सीट का चुनावी नतीजा

मीनापुर में हुई थी 65.10 फीसदी वोटिंग

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण  में 3 नवंबर को मुजफ्फरपुर जिले की मीनापुर विधानसभा सीट के लिए मतदान हुआ था. मीनापुर विधानसभा सीट पर 65.10 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. मीनापुर विधानसभा सीट से लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव विधायक ही हैं. पिछले चुनाव में मुन्ना ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अजय कुमार को शिकस्त दी थी.

Advertisement

यहां देखें बिहार चुनाव का हर अपडेट

आरजेडी के टिकट पर इस बार भी राजीव कुमार उर्फ मुन्ना चुनाव मैदान में रहे. मुन्ना के सामने इस बार पिछले चुनाव में गठबंधन सहयोगी रही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने मनोज कुमार को चुनाव मैदान में उतारा, जिन्हें करारी हार मिली. जन अधिकार पार्टी ने वीणा यादव को टिकट दिया, जिनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

इस सीट से 2005 में हिंद केशरी यादव विधायक निर्वाचित हुए थे. 2010  में भी इस सीट पर जेडीयू का कब्जा बरकरार रहा और दिनेश प्रसाद विधायक चुने गए. दिनेश ने आरजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे मुन्ना यादव को मात दी थी.

जेडीयू ने इस बार अपनी गंवाई सीट पाने के लिए पूरा जोर लगाया, जबकि आरजेडी ने भी सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. आरजेडी अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गई.

Advertisement
Advertisement