scorecardresearch
 

Madhubani Election Results 2020: मधुबनी विधानसभा सीट से आरजेडी को मिली जीत

Madhubani Election Results 2020: मधुबनी विधानसभा में दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को वोटिंग हुई. इस चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोट डाले गए थे. इस चुनाव में कुल 53.79% वोट पड़े.

Advertisement
X
Madhubani Election Results 2020
Madhubani Election Results 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे
  • महागठबंधन और एनडीए में टक्कर
  • मधुबनी सीट से आरजेडी को मिली जीत

मधुबनी विधानसभा का सीट क्रमांक 36 है. यह विधानसभा मधुबनी जिले और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. मधुबनी मिथिला संस्कृति की एक महत्वपूर्ण धुरी है. यहां मैथिली भाषा बोली जाती है. यहां की मधुबनी पेंटिंग विश्व प्रसिद्ध है. इस कला का विस्तार ऐसे हुआ कि पहले जहां यह रंगोली तक सीमित था, अब कपड़े, दीवार और कागजों में इस शैली की बेहद मांग है. यह क्षेत्र मखाना के उत्पादन के लिए भी जाना जाता है.

मधुबनी विधानसभा में दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को वोटिंग हुई. इस चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोट डाले गए थे. इस चुनाव में कुल 53.79% वोट पड़े. वहीं इस बार मधुबनी से आरजेडी के समीर कुमार को जीत मिली है. उनको 71332 वोट मिले हैं. इसके बाद विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार सुमन कुमार को 64237 वोट हासिल हुए.

देखें: आजतक LIVE TV

2015 का चुनाव

2015 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के समीर कुमार महासेठ ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामदेव महतो को हराया था. इस चुनाव में आरजेडी को जहां 76,823 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी को 69,519 वोट हासिल हुए थे. तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के नैयर अजा थे, जिन्हें 3,874 मत हासिल हुए थे. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी विजय  को 2,539 वोट मिले थे. इस चुनाव में कुल 53 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी. कुल 12 लोग चुनावी समर में उतरे थे, जिनमें से 10 की जमानत जब्त हो गई थी.

Advertisement

सीट की पृष्ठभूमि

इस विधानसभा सीट पर पहली बार साल 1951 में चुनाव हुए. इस सीट के वोटर नेताओं के नाम पर वोटिंग करते हैं, तभी हर साल पार्टियां बदल जाती हैं. 2000 में इस विधानसभा सीट से राम देव महतो विधायक चुने गए. फरवरी 2005 के चुनाव में भी उन्हें ही जीत हासिल हुई. फिर स्पष्ट बहुमत न होने और सरकार न बन पाने की स्थिति में जब दोबारा चुनाव अक्टूबर में कराए गए, तब फिर रामदेव महतो विजयी हुए. साल 2010 के चुनाव में भी रामदेव महतो को जीत मिली. उन्होंने राजद प्रत्याशी नैय्यर आजम को को मात दी. तब के चुनाव में बीजेपी को 44,817 मत पड़े थे, वहीं नैयर आजम 44,229 मत पड़े थे. जीत का अंतर बेहद कम था.

सामाजिक ताना बाना

मधुबनी विधानसभा में लगभग 2,93,834 वोटर हैं. इनमें से 1,56,010 पुरुष और 1,37,799 महिलाएं हैं. मिथिलांचल का यह क्षेत्र अपनी कलाकृतियों के लिए देश-विदेश में नाम कमा रहा है. मुख्यत: दरभंगा, मधुबनी और नेपाल के कुछ इलाकों में मधुबनी चित्रकला बनाई जाती है. मधुबनी के सार्वजनिक स्थलों पर बनीं कलाकृतियां लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनी हुई हैं.

किस-किसके के बीच है मुकाबला?

मधुबनी विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. इस सीट से महागठबंधन की ओर से आरजेडी के प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ हैं, वहीं दूसरी तरफ एनडीए की ओर से विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ हैं. अन्य उम्मीदवारों में दी प्लूरल्स पार्टी की मधुबाला गिरि, भारतीय चेतना पार्टी की अनुप्रिया देवी और लोक जनशक्ति पार्टी के अरविंद कुमार पूर्बे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement