scorecardresearch
 

Hisua Election Results 2020: हिसुआ सीट पर 15 साल बाद कांग्रेस की वापसी, BJP की हार

Hisua Election Results, Hisua Vidhan Sabha seat Counting 2020: नवादा जिले की हिसुआ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 15 साल बाद वापसी की है. कांग्रेस प्रत्याशी नीतू कुमार ने बीजेपी के अनिल सिंह को 17091 वोटों से शिकस्त दी है. इससे पहले 2005, 10, 15 में इस सीट पर लगातार बीजेपी जीतती आई थी. लेकिन इस चुनाव में उलटफेर हुआ है. 

Advertisement
X
Hisua Election Results 2020: हिसुआ सीट पर कांग्रेस की वापसी
Hisua Election Results 2020: हिसुआ सीट पर कांग्रेस की वापसी

नवादा जिले की हिसुआ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 15 साल बाद वापसी की है. कांग्रेस प्रत्याशी नीतू कुमार ने बीजेपी के अनिल सिंह को 17091 वोटों से शिकस्त दी है. इससे पहले 2005, 10, 15 में इस सीट पर लगातार बीजेपी जीतती आई थी. लेकिन इस चुनाव में उलटफेर हुआ है. 

इस चुनाव में कांग्रेस को कुल 94930 वोट मिले, जबकि बीजेपी के खाते में 77839 वोट गए हैं. हिसुआ विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान 50.32 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे. 

कौन-कौन थे मैदान में?
कांग्रेस- नीतू कुमारी
भारतीय जनता पार्टी- अनिल सिंह
बहुजन समाज पार्टी- उत्तम कुमार चौधरी

कब हुआ था चुनाव? 
पहला चरण – 28 अक्टूबर
नतीजा – 10 नवंबर

हिसुआ विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
इस सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. कांग्रेस के टिकट पर राजकुमारी देवी विधायक बनी थीं. इसके बाद 1962 में भी राजकुमार देवी, कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनीं. इसके बाद 1967, 1969 और 1972 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर शत्रुघ्न शरण सिंह चुनाव जीते. 1977 में जनता पार्टी के बाबू लाल सिंह चुनाव जीतने में कामयाब हुए. 

Advertisement

इसके बाद आदित्य सिंह लगातार छह विधायक बने. 1980 और 1985 के चुनाव में आदित्य सिंह, निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते. इसके बाद 1990 और 1995 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आदित्य सिंह जीते. 2000 का चुनाव आदित्य सिंह निर्दलीय लड़े और जीते. 2005 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आदित्य सिंह लड़े और जीतने में कामयाब हुए. 2005 के चुनाव में कांग्रेस के किले में बीजेपी ने सेंधमारी की. 2005, 2010 और 2015 में बीजेपी के टिकट पर अनिल सिंह जीते.

 

Advertisement
Advertisement