
गोविंदगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सुनील मणि तिवारी ने कांग्रेस के ब्रजेश कुमार को आसान मुकाबले में हरा दिया है. सुनील ने यह मुकाबला 27924 मतों के अंतर से जीता. पिछली बार यह सीट लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में थी. पिछली बार हार-जीत का अंतर 27920 का था और इस बार जीत में महज 4 मतों की वृद्धि हुई है.

इससे पहले गोविंदगंज विधानसभा सीट पर 56.74 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. 53.53 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने तो 60.13 फीसदी वोट महिला मतदाताओं ने डाले.
गोविंदगंज विधानसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सुनील मणि तिवारी और कांग्रेस के ब्रजेश कुमार के बीच है. लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से राजू तिवारी मैदान में हैं. पिछला चुनाव राजू तिवारी ने जीता था. लोक जनशक्ति पार्टी ने तब एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन इस बार वह एनडीए से अलग हो गई है.
गोविंदगंज विधानसभा सीट पर इस बार 18 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 4 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हो गया जबकि 13 आवेदन सही पाए गए. बाद में एक उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया. गोविंदगंज सीट पर 11 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहा. भारतीय जनता पार्टी के सुनील तिवारी ने 2 नामांकन सेट पेपर दाखिल किए थे जिसमें एक खारिज हो गया था. इस सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग हुई.
तीन चरणों में हुए बिहार विधानसभा में पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ तो दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान कराया गया.
देखें: आजतक LIVE TV
गोविंदगंज सीट की बिहार विधानसभा में सीट क्रम संख्या 14 है और विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है, यह पूर्वी चंपारण (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा भी है. गोविंदगंज विधानसभा पूर्वी चंपारण संसदीय सीट का हिस्सा है जबकि पहले यह मोतिहारी संसदीय सीट का हिस्सा हुआ करता था.