अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के झारग्राम में जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने पर आदिवासी बच्चियां बेहतर तरह से पढ़ाई कर सके, इसके लिए उनकी फीस माफ पूरी तरह से माफ की जाएगी . साथ ही उन्होंने कहा कि जिस जल संकट से यहां के लोग गुजर रहे हैं उसे दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा गृहमंत्री शाह ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि जबतक टीएमसी की सरकार है यहां की जनता को मलेरिया की बीमारी से छुटकारा नहीं मिलेगा. देखें और क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह.
Amit Shah addressed the public meeting in Jhargram of West Bengal today. He said that when the BJP government comes into power in the state, we will provide free educations for all the tribal girls. Also, he said to solve the water crisis in this area will be our first priority. Watch video.