scorecardresearch
 
Advertisement

हमें बंगाल को तुष्ट‍िकरण की भेंट नहीं चढ़ने देना है, मालदा में बोले सीएम योगी

हमें बंगाल को तुष्ट‍िकरण की भेंट नहीं चढ़ने देना है, मालदा में बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बंगाल में चुनावी सभा को संबोधित किया. बंगाल के मालदा में योगी आदित्यनाथ की रैली हुई, जहां उनके निशाने पर राज्य की ममता सरकार रही. यूपी सीएम योगी ने यहां कहा कि बंगाल में आज अराजकता की स्थिति है, जिससे पूरे देश में दुख होता है. इसके साथ ही उन्होंने बंगाल को तुष्ट‍िकरण की भेंट नहीं चढ़ने देने की बात भी कही. देखें

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Tuesday targeted the West Bengal government over cow smuggling and "love jihad" and said the state government is unable to stop cow smuggling and “love jihad“ due to "appeasement politics" in the state.

Advertisement
Advertisement