scorecardresearch
 

बंगाल में तीसरे चरण का मतदान आज, PM मोदी हावड़ा और कूच बिहार में रैली को करेंगे संबोधित

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान है. तीसरे चरण में तीन जिलों के 31 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच मतदान होगा. ऐसे में इन 31 सीटों के अलावा दूसरी सीटों पर चुनाव प्रचार जारी है.  

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी (पीटीआई)
PM नरेंद्र मोदी (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान
  • PM मोदी की हावड़ा और कूच बिहार में रैली

पश्चिम बंगाल की 31 सीटों के लिए आज (मंगलवार) तीसरे दौर का मतदान है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल के कूच बिहार और हावड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी मंगलवार को पश्चिम बंगाल पहुचेंगे और यहां दो रैलियों को संबोधित करेंगे. 

पीएम मोदी का कार्यक्रम

आपको बता दें कि 6 अप्रैल को पीएम मोदी दोपहर 12:45 बजे कूच बिहार के राश मेला ग्राउंड में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 3.20- 4:05 बजे के बीच हावड़ा के डुमरजोला में बीजेपी की रैली में शिरकत करेंगे. यहां भी पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे. 

बंगाल में तीसरे चरण का मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान है. तीसरे चरण में तीन जिलों के 31 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच मतदान होगा. ऐसे में इन 31 सीटों के अलावा दूसरी सीटों पर चुनाव प्रचार जारी है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के अलावा 6 अप्रैल को असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी मतदान है.  

बंगाल में आठ चरणों में मतदान

Advertisement

बता दें कि बंगाल में आठ चरणों में मतदान होना है. 27 मार्च और 1 अप्रैल को दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान आज यानी कि 6 अप्रैल को है. 10 अप्रैल को चौथे चरण, 17 अप्रैल को पांचवें चरण, 22 अप्रैल को छठे चरण, 26 अप्रैल को सातवें चरण और 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होगा.

बंगाल में सत्ताधारी टीएसमी का मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन से मुकाबला है. राज्य का सियासी पारा हाई है. एक तरफ जहां पीएम मोदी बंगाल में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, तो वही सीएम ममता बनर्जी भी जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं.   

Advertisement
Advertisement