बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इंडिया गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद अब तेजस्वी यादव ने अपनी 'बिहार अधिकार यात्रा' शुरू की है. यह यात्रा अगले पांच दिनों में 10 जिलों की 66 सीटों तक पहुंचेगी, जिसका समापन 20 सितंबर को वैशाली में होगा. इस यात्रा का घोषित उद्देश्य बिहार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ आवाज उठाना है. वहीं, एनडीए में बीजेपी और जेडीयू एक साझा घोषणापत्र जारी करने की तैयारी में हैं, लेकिन मुख्यमंत्री चेहरे और सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजी जारी है.