महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने भारतीय जनता पार्टी पर कड़े प्रहार किए हैं, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र को उड़ता महाराष्ट्र बना देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी को किसान विरोधी, युवा विरोधी और महिला विरोधी बताया है. पटोले का कहना है कि राज्य के लोग बीजेपी के विरोध में हैं, और इस गुस्से का असर आगामी चुनावों में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोग अब बदलाव के लिए तैयार हैं और यह चुनाव परिणामों में देखने को मिलेगा.