दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम 3 बजे तक 46% मतदान हुआ. मुस्लिम बहुल सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. सीलमपुर में 54% और सीमापुरी में 50% से अधिक वोटिंग हुई. पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 8 सीटें मिली थीं. इस बार बीजेपी ने हर सीट पर चुनौती पेश की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीट नई दिल्ली पर सबकी नजर है. कांग्रेस भी अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश में है.