scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: अमरावती में बागियों उम्मीदवारों के समर्थकों का हंगामा, दोपहिया वाहन पर चार EVM लेने जाने का लगाया आरोप

अमरावती शहर के गोपाल नगर क्षेत्र में स्थित राजीव गांधी विद्यालय से दोपहिया वाहन पर चार ईवीएम ले जाने का आरोप लगाते हुए शिवसेना की बागी प्रीति बंड के कार्यकर्ताओं ने देर रात हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अमरावती शहर के पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे और पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल मौके पर पहुंचे और मौके पर पुलिस को सख्त बंदोबस्त करने का आदेश दिया. 

Advertisement
X
अमरावती में बागियों उम्मीदवारों के समर्थकों का हंगामा.
अमरावती में बागियों उम्मीदवारों के समर्थकों का हंगामा.

महाराष्ट्र में बुधवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 288 सीटों के लिए 65 प्रतिशत मतदान हुआ हैं. चुनाव के दौरान कई जगहों पर ईवीएम को लेकर भारी हंगामा हुआ है. ऐसा ही एक मामला अमरावती शहर के गोपाल नगर क्षेत्र में स्थित राजीव गांधी विद्यालय से सामने आया है, जहां शिवसेना की बागी प्रत्याशी प्रीति बंड के कार्यकर्ताओं ने चार ईवीएम मशीनों को दोपहिया वाहन पर ले जाने और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए देर रात हंगामा किया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद अमरावती शहर के पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे और पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल मौके पर पहुंचे और मौके पर पुलिस को सख्त बंदोबस्त करने का आदेश दिया. 

वहीं, दोपहिया वाहन पर ईवीएम मशीनें ले जान की जानकारी मिलने बाद शिवसेना की बागी प्रीति बंड और भाजपा के तुषार भारतीय राजीव गांधी विद्यालय पहुंचे और पुलिस से बात करने के बाद अपने-अपने कार्यकर्ताओं का शांत किया.

नागपुर में भी हंगामा

अमरावती के अलावा मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र में गलतफहमी की वजह से कुछ देर के लिए तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई. बताया जा रहा है कि निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद जोनल ऑफिसर अपनी गाड़ी से कुछ फोटो कॉपी करने के लिए बाहर निकले थे. तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा कि उनकी गाड़ी में ईवीएम रखी हैं. इसके बाद तुरंत राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी को रोका और नारेबाजी करते हुए पथराव कर दिया.

Advertisement

मौके पर तनाव को देखते हुए जोनल ऑफिसर गाड़ी लेकर तुरंत वहां से निकल पड़े. इन कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत की. यह मामला होने के बाद थोड़ी देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी, लेकिन जब ईवीएम मशीन की जांच की गई तो ईवीएम मशीन बूथ पर ही थे. जिस व्हीकल में स्पेयर मशीन रखी थी, जोनल ऑफिसर उसी गाड़ी से बाहर गए थे, इसके देखते हुए लोगों को शक हुआ था कि यह ओरिजिनल ईवीएम मशीन है.

महाराष्ट्र में 65 प्रतिशत मतदान

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बुधवार को अनुमानित 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.चुनाव अधिकारियों ने कहा कि ये आंकड़े अस्थायी हैं और राज्य में 2019 के विधानसभा चुनाव में 61.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में बुधवार को 69.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि वित्तीय राजधानी मुंबई में अनुमानित 54 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 के चुनावों में, मुंबई का मतदान आंकड़ा 50.67 प्रतिशत था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement