scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः राहुल गांधी ने फिर किया 'खटाखट खटाखट' पैसे देने का वादा, बोले- मैं गरीबों के साथ और पीएम मोदी...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर 'खटाखट खटाखट' पैसे दने का वादा किया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने खटाखट खटाखट पैसा देने का वादा किया था, जिसका चुनाव बाद बीजेपी ने काफी विरोध भी किया था.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसको लेकर सभी दल प्रचार में जुटे हैं. लगभग सभी दलों ने अपना घोषणापत्र भी जारी कर दिया है. इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर 'खटाखट खटाखट' पैसे दने का वादा किया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने खटाखट खटाखट पैसा देने का वादा किया था, जिसका चुनाव बाद बीजेपी ने काफी विरोध भी किया था.

क्या बोले राहुल गांधी

महाराष्ट्र के गोंडिया में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'यहां जो महिलाएं आई हैं आप अच्छी तरह सुन लीजिए. महालक्ष्मी योजना के तहत हर महीने आपको तीन हजार रुपये मिलेंगे. आपके बैंक अकाउंट में खटाखट खटाखट आएंगे. जब आप बस में जाएंगी तो आपको अपने जेब से एक रुपया नहीं देना पड़ेगा. 25 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस आपको मिलेगा.'

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, इस मामले में दर्ज कराई शिकायत

कहा- 'मोदी जी अडानी-अंबानी का विकास करेंगे'

राहुल गांधी ने कहा, 'धारावी की जमीन अदानी जी के हवाले की जा रही है. लेकिन आपने मीडिया में इसे नहीं सुना होगा. किसान का चेहरा देखा आपने टीवी पे कभी? कभी TV पे आपने मजदूर को देखा है. कभी बेरोजगार युवा को चिल्लाते हुए देखा आपने? अंबानी की शादी देखी ना. मोदी जी गए थे ना. राहुल गांधी गया था. तो सीधी सी बात है वो उनके हैं मैं आपका हूं. मेरा भाषण आपको दस सेकंड के लिए दिखेगा और फिर तेईस घंटे नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी.'

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में बेरोजगारी फैला रखी है. बीजेपी संविधान को खत्म करने में लगे हैं. सामने से नहीं करते हैं. बंद कमरों में करते हैं. सरकारों को गिराकर करते हैं. किसानों से धन छीन कर करते हैं. अरबपतियों को कर्जा माफ करके इस पर आक्रमण करते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होनी है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement