scorecardresearch
 

झारखंड: महिला वोटर्स पर फोकस, 'मैया सम्मान योजना' की काट बन पाएगी BJP की 'गोगो दीदी योजना'?

झारखंड विधानसभा को ध्यान में रखते हुए हेमंत सरकार और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने महिला मतदाताओं पर अपना फोकस बड़ा दिया है. सरकार ने दो महीने पहले मैया सम्मान योजना शुरू की थी, जिसके काट में बीजेपी ने गोगो दीदी योजना लागू करने का वादा किया है.

Advertisement
X
मंईयां योजना की लाभार्थी. (फाइल फोटो)
मंईयां योजना की लाभार्थी. (फाइल फोटो)

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सत्ता पर काबिज जेएमएम सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब जेएमएम सरकार महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए मैया सम्मान योजना यात्रा निकाल रही है, जिसका नेतृत्व खुद कल्पना सोरेन कर रही हैं. मैया सम्मान योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपये दे रही है. सरकार ने इस योजना का शुभारंभ दो महीने पहले किया था.

सरकार इस योजना से महिला मतदाता को अपने पक्ष में कर के सत्ता की चाबी फिर से हासिल करना चाहती है. इसी तरह की योजनाएं, छत्तीसगढ़ में महतारी योजना,एमपी में लाडली बहन योजना, बंगाल में दीदी योजना, कर्नाटक में इसी तरह की योजना और बिहार में शराबबंदी एवं साइकिल योजना हमेशा चुनाव में गेम चेंजर साबित रही हैं. 

कई सीटों पर पुरुष से ज्यादा हैं महिला मतदाता

झारखंड में कुल मतदाता की संख्या 2,55,18,642 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,29,97,325 है,  जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,20,910 है. यानी महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है और वो निर्णायक भी साबित हो सकती हैं. ट्राइबल के लिए रिस्रेव्ड 28 में से 10 सीट तो ऐसी हैं, जहां महिला मतदाता की संख्या पुरुष से भी ज्यादा है. इनमे कोल्हान का मझगांव, जहां महिला मतदाता की संख्या लगभग 51%है. लिट्टीपाड़ा संथाल परगना में भी महिलाओ की संख्या पुरुष से ज्यादा है. चाइबासा में 50.62%, खूंटी में 50.44% ,शिकारीपाड़ा में 50.22%, सिमडेगा 50.21%, महेशपुर में 50.09%, खरसवां 50.08%, मनोहरपुर 50.07% और घाटशिला में 50.01% है.

Advertisement

महिला मतदाताओं के आंकड़ों से साफ है कि राजनीतिक पार्टियां महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में कर-कर सत्ता की चाबी हासिल करना चाहती हैं. 

BJP ने भी किया बड़ा वादा

वहीं, असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी झारखंड जल्द ही 150 पॉइंट का मेनिफेस्टो जारी करेगी. जिसमें 25 बड़ी घोषणाएं होंगी साथ ही पांच बुलेट योजना होंगी.

उन्होंने बताया कि इस साल बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती है. इसलिए 150 पॉइंट का मैनिफेस्टो में होंगे. झारखंड का 25वां स्थापना दिवस है, इसलिए 25 बड़ी घोषणा होगी. साथ 5 बुलेट टाइप योजना होगी. उन्होंने बताया कि मैया योजना से भी बड़ी योजना “गोगो दीदी योजना” की शुरुआत बीजेपी की सरकार बनने पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने सभी की मंजूरी भी दे दी है.

गोगो दीदी योजना का अर्थ है मां और दीदी योजना है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर जितनी राशि राज्य सरकार देगी उसमें उतना ही राशि का योगदान केंद्र कर उसको दोगुना बना देगा. इसके लिए जल्द ही फॉर्म भी भरे जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement