झारखंड (Jharkhand) में चुनावी मौसम का दौर चल रहा है. सियासी गलियारों में 'बंटेंगे तो कटेंगे', 'घुसपैठिया' और 'नफरत वाली राजनीति' जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है. राजनीतिक पार्टियों के लीडर्स एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नहीं थक रहे हैं. ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बीजेपी नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया है.
उन्होंने कहा, "इनका एजेंडा नफरत फैलाने का है. जनता इनके एक-एक शब्द को बहुत अच्छी तरह से जान चुकी है. 23 तारीख को परिणाम आने दीजिए. यहां की जनता सूद सहित जवाब देगी."
UCC के सवाल पर जवाब देते हुए बोलते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि ये सब बकवास है. बीजेपी मुद्दीविहीन पार्टी है, इनका मकसद देश में नफरत फैलाने का है. ये बहू-बेटियों की क्या बता करेंगे. असम में UCC-NRC करके रखा है, वहां पर क्या हुआ? मुख्यमंत्री यहां साल भर से मंडरा रहे हैं, वहां पर क्या कर रहे हैं.
'मंहगाई आसमान छू रही है और...'
उन्होंने आगे कहा, "इनसे पूछिए कि मणिपुर में क्या कर रहे हैं, इनसे पूछिए कि आदिवासियों के मुंह पर पेशाब कौन करता है, इनसे पूछिए कि रेपिस्ट लोगों को जेल से कौन निकालता है."
घुसपैठियों के सिलेंडर देने की बात वाले सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा, "मंहगाई आसमान छू रही है, सरकार गरीबों के पेट पर लात मार रही है. अजीब हालत है, इनके रग-रग में जहर दौड़ता है, ऐसा जहर कि कोबरा सांप भी फेल हो जाए."
यह भी पढ़ें: झारखंडः दूसरे फेज में 127 उम्मीदवार करोड़पति, 148 पर आपराधिक मामले दर्ज, ADR की रिपोर्ट में खुलासा
घुसपैठिया मुद्दे पर सियासत तेज
प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में चुनावी सभा करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में एक कांग्रेसी नेता ने हिंदू, मुस्लिमों के साथ-साथ घुसपैठियों को भी सस्ता सिलेंडर देने का वादा किया है. पीएम ने जनता से सवाल करते हुए कहा, "घुसपैठियों की आरती उतारने वाले ऐसे लोगों को कहीं पर भी अवसर मिलना चाहिए क्या?. ये वोट पाने के लिए देश के साथ-साथ आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ जो खेल, खेल रहे हैं ये उसका उदाहरण है."