scorecardresearch
 

'ये चुनाव सिर्फ हमारे परिवार का नहीं, उन तमाम शहीदों...', बीजेपी से टिकट मिलने पर बोलीं शगुन परिहार

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में इकलौती महिला कैंडिडेट शगुन परिहार को उतारा है. शगुन, बीजेपी के दिग्गज नेता रह चुके अनिल परिहार की भतीजी हैं, जो हिज्बुल मुजाहिदीन द्वारा किए गए हमले में मारे गए थे. इस हमले में शगुन परिहार के पिता की भी जान चली गई थी.

Advertisement
X
J-K चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट शगुन परिहार
J-K चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट शगुन परिहार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (J-K Assembly Election) के भारतीय जनता पार्टी ने कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें इकलौती महिला कैंडिडेट शगुन परिहार का नाम शामिल है, जिनको किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से सियासी मैदान में उतारा गया है. शगुन परिहार बीजेपी के दिग्गज नेता रह चुके अनिल परिहार की भतीजी हैं, जो हिज्बुल मुजाहिदीन द्वारा किए गए हमले में मारे गए थे. इस हमले में शगुन परिहार के पिता की भी जान चली गई थी.

टिकट मिलने के बाद शगुन परिवार बेहद खुश हैं, इसके साथ ही वो इमोशनल भी नजर आईं. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत कृतज्ञ महसूस कर रही हूं कि मेरी पार्टी और संगठन ने मुझे ये मौका दिया. मैं नरेंद्र मोदी जी और जेपी नड्डा जी की आभारी हूं. मुझे जिस कसौटी पर उतारा गया है, उस पर मैं खरा उतरने की कोशिश करूंगी.'

'ये चुनाव सिर्फ शगुन परिवार का नहीं...'

शगुन परिहार ने आगे कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि हमारे इलाके के लोग अपनी बेटी को खुले दिल से अपनाएंगे. ये चुनाव सिर्फ शगुन परिवार का नहीं, बल्कि उन तमाम शहीदों के परिवार का है, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया.'

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अगर मुझ पर ये विश्वास जताया है, तो हमारा संगठन और हमारे के लोग हमारा मार्गदर्शन करेंगे. लिस्ट आने के बाद, हमारे परिवार में बहुत खुशी का माहौल था, हम अपने पापा को याद कर रहे थे. जो चीजें हमने उनके लिए सोची थीं, वो आज मिल रही हैं. हमारे संगठन का साथ, उस वृक्ष के जैसा रहा, जो हम पर आने वाली बलाओं को टाल देता था. हमारे छोटे पापा के जाने के बाद हमारी पार्टी की कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कदम-कदम पर हमारा ध्यान रखा और मार्गदर्शन किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः एक कश्मीरी पंडित, एक महिला उम्मीदवार, जानें बीजेपी के 15 उम्मीदवारों की लिस्ट में क्या है खास
 
रविवार को हुई थी बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. इस मीटिंग में चुनावी रणनीति, मुद्दों, उम्मीदवारों के नाम और राज्य में पीएम मोदी की संभावित रैलियों पर चर्चा हुई थी. इस मीटिंग के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी सोमवार सुबह तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement