scorecardresearch
 
Advertisement

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला, जम्मू-कश्मीर में रविंद्र रैना और तारिक हमीद विधानसभा चुनाव के लिए करेंगे नामांकन

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 सितंबर 2024, 5:26 PM IST

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सभी सियासी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. हरियाणा से लेकर जम्मू-कश्मीर तक चुनावी माहौल नजर आ रहा है. गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की.

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सभी सियासी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. हरियाणा से लेकर जम्मू-कश्मीर तक चुनावी माहौल नजर आ रहा है. गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की.

बीजेपी की पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नाम शामिल है, जो लाडवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. विज अंबाला छावनी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे, यह सीट उन्होंने 2009 से लगातार तीन बार जीती है. कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा सीट से आगामी चुनाव लड़ेंगे. 

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव की तैयारियां की गई हैं. 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. वहीं, 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें...

5:26 PM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा के लोग तीसरी बार बीजेपी को वोट देंगे: बोले CM नायब सिंह सैनी

Posted by :- Yogesh

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, 'हरियाणा के लोग तीसरी बार बीजेपी को वोट देंगे और हम भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे. डबल इंजन की सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर काम किया है. यह पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है. 2047 तक एक विकसित भारत बनाने का सपना है और मुझे हरियाणा के लोगों पर पूरा भरोसा है कि वे इस दृष्टिकोण का समर्थन करेंगे और इसे दृढ़ विश्वास के साथ आगे बढ़ाएंगे. हम लोगों के बीच जा रहे हैं और उन्हें हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बता रहे हैं.' उन्होंने कांग्रेस और AAP को भ्रष्ट पार्टियां बताया.

4:59 PM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना से भरा नामांकन

Posted by :- Yogesh

हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना सीट से नामांकन भरा है. नामांकन पत्र दाखिल करते समय दुष्यंत चौटाला की माता नैना चौटाला भी उनके साथ मौजूद रहीं.

1:43 PM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा: मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा 

Posted by :- Sakib

हरियाणा सरकार में मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में नौ मौजूदा विधायकों को बाहर रखा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से रणजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

9:50 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu-Kashmir Assembly Election: सेंट्रल शाल्टेंग सीट से आज नामांकन करेंगे JKPCC चीफ तारिक हमीद कर्रा

Posted by :- Sakib

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ तारिक हमीद कर्रा आज यानी 5 सितंबर को श्रीनगर के सेंट्रल शाल्टेंग इलाके से अपना नामांकन पत्र भरेंगे. कर्रा सुबह 10 बजे जियारत बटमालू, श्रीनगर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिटर्निंग ऑफिसर (एसडीएम सेंट्रल शाल्टेंग) बेमिना बाईपास के कार्यालय की ओर ले जाएंगे.

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इसी लिस्ट में जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा के नाम का ऐलान किया गया था कि वो सेंट्रल शाल्टेंग सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के तुरंत बाद यह लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया. बता दें कि कांग्रेस पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

Advertisement
9:50 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu-Kashmir Assembly Election: नौशेरा सीट से आज नामांकन करेंगे बीजेपी चीफ रविंदर रैना

Posted by :- Sakib

जम्मू-कश्मीर बीजेपी चीफ रविंदर रैना आज यानी गुरुवार सुबह 11 बजे राजौरी जिले की नौशेरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बीजेपी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना का नाम शामिल किया था. यह विधासभा सीट जम्मू डिवीजन में आती है. 
 

9:50 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu-Kashmir Assembly Election: शुक्रवार को जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे अमित शाह 

Posted by :- Sakib

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीजेपी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा. गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर बीजेपी के सीनियर नेताओं की एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे और चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

9:49 AM (एक वर्ष पहले)

Haryana Assembly Election: विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन करेंगे दुष्यंत चौटाला 

Posted by :- Sakib

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने रविवार को एक रैली में ऐलान किया कि वो 5 सितंबर को उचाना कलां विधानसभा सीट से अपना नामांकन करेंगे. दुष्यंत ने उचाना कलां में समर्थकों की एक रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि 5 सितंबर को उचाना कलां पार्टी कार्यालय में हवन किया जाएगा और उसके बाद नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा.

इस दौरान दुष्यंत ने यह भी ऐलान किया कि 2 अक्टूबर को उचाना कलां अनाज मंडी में एक रैली भी आयोजित की जाएगी, जिसमें जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद और कई सीनियर नेता मौजूद रहेंगे.

बता दें कि जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन का ऐलान किया था. जेजेपी 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
Advertisement