scorecardresearch
 

'इस बात को लेकर 100 परसेंट रिफ्ट है...', अजित पवार से मतभेद के सवाल पर बोले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर कहा- ''ये तो भारत की इतिहास है...भारत जब भी जातियों में बंटा है तब-तब भारत गुलामियों में गया है...'' उन्होंने कहा कि ये चुनाव महायुति बड़े अंतर से जीतेगी.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए. आज की मैनेजिंग एडिटर (स्पेशल प्रोजक्ट) अंजना ओम कश्यप से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि अब हवाओं का रूख बदला है और हमने पिछले 6 महीने में जिस तरह से कार्य किया है, उससे लोगों का नजरिया बदला है.

लोकसभा चुनाव हुए थे जून में और अब नवंबर है. तो इन महीनों के दौरान क्या बदला है? इस सवाल का जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हवाओं का रूख बदल चुका है. जिस प्रकार से हवाओं और विचारों को प्रदूषित करने का काम, फेक नेरेटिव चलाने का काम उस समय महाविकास अघाडी ने किया था. हमने अब उनका चेहरा खुला कर दिया है.'

बताई लोकसभा चुनाव में हार मिलने की वजह

लोकसभा चुनाव में महायुति के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए फडणवीस ने कहा, 'हम लोग लोकसभा चुनाव दो वजहों से हारे-पहला कारण ये था कि संविधान बदल जाएगा और आरक्षण जाएगा, इस प्रकार की बातें नीचे तक पहुंची. इसे मैं अपनी गलती मानता हूं कि हम लोग ये व्यवस्था नहीं बना पाए कि जिस तेजी से नैरेटिव फैला हम उसे रोक नहीं पाए. उससे हमारा एक बड़ा वोट वर्ग हमसे छिटका. कांग्रेस ने महाराष्ट्र में वोट जिहाद का प्रयोग किया. हमे कई सीटों पर अल्पसंख्यक वोटों के कारण हारना पड़ा और कई सीटों पर धार्मिक नेताओं ने प्रचार किया, धर्मस्थल से अपीलें की गईं. एक प्रकार से वोट जिहाद यहां पर किया गया. अब दोनों चीजें यहां पर सफल नहीं होने वाली हैं. अब लोग भी समझ चुके हैं कि मोदी जी आरक्षण देने वाले हैं, लेने वाले नहीं हैं. ये अभी भी उलेमानों के दर पर जा रहे हैं लेकिन अब लोग समझ चुके हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'और पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी...' कन्हैया कुमार ने देवेंद्र फडणवीस पर कसा तंज

योगी और पीएम के नारे को बताया सही

वोट जिहाद वाले नारे और योगी जी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले नारे को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र तो हम जीतेंगे, अपने काम और स्कीम्स के आधार पर मोदी जी ने जिस तरह से महाराष्ट्र को मदद की है योजनाएं दी है उसकी वजह से हम महाराष्ट्र जीतेंगे. जब सामने से समाज को बांटने की कोशिश हो रही है. योगी जी ने जो कहा है कि बंटेंगे तो कटेंगे. ये तो भारत का इतिहास रहा है. भारत जब भी जातियों, प्रांतो और भाषाओं में बंटा है, तब-तब भारत गुलामी में गया है. इसलिए जो बात कही गई है कि बंटेंगे तो कटेंगे, वो बिल्कुल सही है. लेकिन उससे भी ज्यादा मैं मानता हूं कि जो मंत्र मोदी जी ने दिया है कि  एक हैं तो सेफ हैं वो बहुत अहम मंत्र हैं. कांग्रेस जो समाज को तोड़ना चाहती है, उसके खिलाफ यह बहुत महत्वपूर्ण है. महाराष्ट्र की जनता निश्चित रूप से इसे अमल में लाएगी' 

अजित पवार और पंकजा मुंडे को लेकर कही ये बात

आप ये मंत्री अजित पवार, अशोक च्वहाण और पंकजा मुंडे को क्यों नहीं समझा पा रहे हैं? इस सवाल पर फडणवीस ने कहा, 'अजित पवार और अशोक चव्हाण जी अलग विचारों से आए हैं अभी भी कई बार मुझे लगता है कि जिन विचारों से वो आए हैं, उन विचारों ने उनके दिमाग में कभी-कभी वो सूडो सेकुलरिज्म बाहर आता है. जब जब योगी जी कहते हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे, वो उसका अर्थ नहीं समझ पा रहे हैं लेकिन हम उनको जल्द समझा देंगे. मैंने पंकजा जी मैंने बात की तो उन्होंने साफ कहा कि हम विकास के मुद्दे पर जीत रहे हैं, इसे लेकर उनके मन में कोई शंका नहीं है.'

Advertisement

अजित पवार नवाब मलिक और सना मलिक को टिकट देते हैं, तो वहीं जीशान सिद्दीकी पीएम की रैली से दूर रहते हैं? क्या अजित पवार के साथ ओपन रिफ्ट है? इस पर फडणवीस ने कहा, 'कोई रिफ्ट नहीं है. पीएम की सभाओं को हमने बांट दिया था. पहली सभा में मैं रहा, फिर सीएम रहे और फिर एक रैली में अजित पवार रहे.एक सभा में तटकरे जी गए. हमने तय कर रखा था कि अलग-अलग सभाओं में अलग-अलग लोग जाएंगे. हां इस बात पर पर 100 परसेंट रिफ्ट है कि हम नवाब मलिक का काम नहीं करेंगे, हमने कहा कि नवाब मलिक को टिकट मत दीजिए, हमने वहां शिवसेना को टिकट दिया है उसका काम करेंगे.'

यह भी पढ़ें: 'महायुति में CM पद के लिए कोई खींचतान नहीं, सबकुछ तय है', आजतक से बोले देवेंद्र फडणवीस

'गौतम अडानी मीटिंग में नहीं थे'

अजित पवार ने कहा है कि गौतम अडानी की उपस्थिति में पहली बार आपकी और उनकी मुलाकात हुई थी? इस पर फडणवीस ने कहा, 'मैंने साफ रूप से कहा है कि बैठक निश्चित रूप से हुई जिस बैठक में अमित शाह, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल थे, अजित पवार थे, लेकिन इसमें कही भी गौतम अडानी नहीं थे.'

छत्रपति संभाजीनगर का नाम औरंगाबाद रखने को लेकर फडणवीस ने कहा,'मैं 95 परसेंट अपने भाषण विकास पर देता हूं और 5 परसेंट में जवाब देता हूं. ओवैसी ने कहा था कि औरंगाबाद उनके पुरखों की भूमि है तो उसके जवाब में मैने कहा था कि ये कहां से उनकी भूमि हो गए ये तो छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है. हमारे पुरखों की भूमि है. उन्होंने जो रजाकारों के माध्यम से यहां अतिक्रमण किया. बाकी कोई ईंट फेकेगा तो उसका जवाब पत्थर से मिलेगा.' 

Advertisement

शरद पवार हमेशा फैक्टर रहेंगे- फडणवीस

शरद पवार को लेकर फडणवीस ने कहा, 'शरद पवार हमेशा से ही महाराष्ट्र में शरद पवार हमेशा एक फैक्टर रहेंगे. जितनी मेरी उम्र है उतनी उनकी राजनीतिक उम्र है. शरद पवार ही अघाडी गठबंधन को चलाते हैं. वो कभी कांग्रेस को ऊपर करते हैं तो कभी उद्धव को ऊपर.. वो ही गठबंधन को चला रहे हैं. रिमोट कंट्रोल तो पवार साहब के हाथ में ही है. लेकिन हमारी लड़ाई मुख्य रूप से कांग्रेस के खिलाफ है. सबसे ज्यादा आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस ही है. ' फडणवीस ने कहा कि इस चुनाव में अजित पवार की पार्टी शरद पवार पर भारी पड़ेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement