scorecardresearch
 
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में राजनीतिक गठबंधनों का प्रदर्शन

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 अक्टूबर 2024 को घोषित हो गए. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. पार्टी के खाते में 48 सीटें आईं जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) को 2 सीट और निर्दलीय के खाते में 3 सीटें आईं. इस चुनाव में विभिन्न गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा रहा, नीचे देखे.

Alliance 2024 Vote% 2019
BJP 48 (+8) 40% 40
BJP 48 (+8) 39.95% 40
INC+ 37 (+6) 40% 31
INC 37 (+6) 39.09% 31
CPM 0 (0) 0.25% 0
INLD+ 2 (+1) 6% 1
INLD 2 (+1) 4.14% 1
BSP 0 (0) 1.82% 0
JJP+ 0 (-10) 1% 10
ASP 0 (0) 0.14% 0
JJP 0 (0) 0.90% 0
OTH 3 (-5) 13% 8
IND 3 (-4) 10.43% 7

विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन (Political Alliance) की अहमियत भारतीय राजनीति में काफी महत्वपूर्ण होती है, खासकर तब जब चुनावी मुकाबला कड़ा होता है या किसी पार्टी को अकेले बहुमत हासिल करने में कठिनाई हो. भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में जाति, धर्म, क्षेत्रीयता, और सामाजिक वर्गों के आधार पर मतदाताओं का विभाजन होता है. ऐसे में, एक पार्टी के लिए सभी वर्गों के वोट प्राप्त करना कई बार चुनौतीपूर्ण हो सकता है. गठबंधन में, पार्टियां अलग-अलग वर्गों के वोटरों को साधने का प्रयास करती हैं. विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियों की अहम भूमिका होती है, क्योंकि वे विशेष रूप से अपने राज्यों या क्षेत्रों में मजबूत आधार रखती हैं. वहीं, राष्ट्रीय पार्टियों के लिए क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन करना इसलिए भी जरूरी होता है ताकि वे उन क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें जहां उनकी सीधी पकड़ कमजोर होती है.कई बार ऐसा होता है कि कोई भी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर पाती है, ऐसे में गठबंधन सरकार बनाने की संभावना बढ़ जाती है

Advertisement
Advertisement