| Gender | Male |
| Age | 28 |
| State | BIHAR |
| Constituency | MOKAMA |
विकाश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 28 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Others है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 64.9Lac रुपये है, जबकि उन पर 0 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 64.9Lac |
| Movable Assets | 87000 |
| Immovable Assets | 64Lac |
| Liabilities | 0 |
| Self Income | 0 |
| Total Income | 0 |
जेल में बंद रहने के बावजूद मोकामा पर अनंत सिंह का बाहुबल कैसे कायम है? जानिए उनकी राजनीति, जातिगत पकड़, संगठनात्मक नेटवर्क के सामने सूरजभान गुट की चुनौती कैसे पीछे रह गई.
मोकामा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह ने शानदार जीत दर्ज की है, जिसके बाद उनके आवास पर जो खुशियों का माहौल है उसे देखकर समझा जा सकता है कि यह जश्न कितनी धूमधाम से मनाया जा रहा है. पिछले दो दिन से मिठाइयां बन रही थीं और समर्थकों के बीच यह विश्वास था कि अनंत सिंह की जीत निश्चित होगी. जीत की घोषणा के बाद उनके समर्थक दावतों और आतिशबाजी के साथ जश्न मना रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिली है. मोकामा सीट पर जेल में बंद जेडीयू नेता अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. रुझान आते ही पटना स्थित उनके आवास पर जश्न का माहौल बन गया.
मोकामा विधानसभा सीट पर जेडीयू के अनंत सिंह बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. उनके और राजद उम्मीदवार सूरजभान सिंह के बीच सियासी टकराव काफी तेज है. यह सीट भूमिहार बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है जहां बाहुबली नेताओं की भूमिका चुनाव को और संग्रामपूर्ण बनाती है.
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं, मोकामा में जदयू के अनंत सिंह और राजद की वीणा सिंह के बीच बाहुबली जंग छिड़ी हुई है। अनंत सिंह की जीत के लिए उनके आवास पर 50 हजार लोगों के लिए महाभोज की तैयारी चल रही है.
बिहार चुनाव के लिए मतगणना की घड़ी करीब आते ही उम्मीदवारों और दलों के खेमे में जश्न की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. मोकाना से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के आवास पर डेढ़ लाख लोगों की क्षमता वाले पंडाल लगाए गए हैं. भोज की भी तैयारी है.
बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. ऐन चुनाव के बीच मिली ये सुरक्षा राजनीतिक चर्चा की वजह बन गई है. क्या वास्तव में तेज प्रताप यादव के सामने कोई खतरा मंडरा रहा है, या कोई नया राजनीतिक समीकरण तैयार हो रहा है?
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. इस बंपर वोटिंग के अपने-अपने मायने निकालते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने एक वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा, 'मैंने ये कहा कि वो दबंग नेता गरीबों को बूथ पर जाने से रोकते हैं, चुनाव के दिन अगर वो ऐसा करें तो उनको घर में रोक दीजिए.'
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शिवहर में बातचीत के दौरान कहा कि बिहार चुनाव में कोई माहौल नहीं है, जैसा 2010 में लहर थी, वही आज भी है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए उम्मीदवार विजय सिन्हा लखीसराय से जीतेंगे और वहां का विधानसभा क्षेत्र एनडीए समर्थक है. ललन सिंह ने यह भी कहा कि चुनाव परिणाम आने पर सारे आकलन फैल हो जाएंगे और एनडीए भारी जीत दर्ज करेगा. उन्होंने वायरल वीडियो विवाद पर सफाई दी कि उनके बयान को काटकर चलाया गया, जबकि असली वीडियो में उन्होंने गरीबों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की बात कही थी.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है, वहीं मोकामा जैसी हॉट सीट पर बाहुबलियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज तक से बातचीत में कहा, 'नीतीश कुमार जी ही मुख्यमंत्री होंगे'.