| Gender | Male |
| Age | 53 |
| State | BIHAR |
| Constituency | LAKHISARAI |
विजय कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 53 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Not Given है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 5.8Lac रुपये है, जबकि उन पर 0 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 5.8Lac |
| Movable Assets | 75500 |
| Immovable Assets | 5Lac |
| Liabilities | 0 |
| Self Income | 3.2Lac |
| Total Income | 3.2Lac |
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दो चरणों में वोट डाले गए थे. वोटों की गिनती पूरी हो गई है. इस सीट से डिप्टी सीएम ने अमरेश कुमार को 24940 वोटों से हरा दिया.
लखीसराय में चुनावी रुझान में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. अमोर क्षेत्र में बीजेपी के विजय कुमार पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के लिए भी स्थिति चुनौतीपूर्ण है, वहीं जेडीयू और राजद की टक्कर मैदान में है. जेडीयू कई सीटों पर राजद से आगे निकली है और महागठबंधन मजबूत स्थिति में है.
यह वीडियो रीचतलाल यादव और विजय कुमार सिन्हा के बीच चुनावी मुकाबले की ताजा स्थिति पर आधारित है. यहाँ पंद्रह हजार वोट की बढ़त के साथ विश्लेषण किया गया है कि कैसे विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से आगे निकल चुके हैं. साथ ही, जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी की वर्तमान सीट स्थिति और बची हुई सीटों की जानकारी भी विस्तार से दी गई है.
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शिवहर में बातचीत के दौरान कहा कि बिहार चुनाव में कोई माहौल नहीं है, जैसा 2010 में लहर थी, वही आज भी है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए उम्मीदवार विजय सिन्हा लखीसराय से जीतेंगे और वहां का विधानसभा क्षेत्र एनडीए समर्थक है. ललन सिंह ने यह भी कहा कि चुनाव परिणाम आने पर सारे आकलन फैल हो जाएंगे और एनडीए भारी जीत दर्ज करेगा. उन्होंने वायरल वीडियो विवाद पर सफाई दी कि उनके बयान को काटकर चलाया गया, जबकि असली वीडियो में उन्होंने गरीबों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की बात कही थी.
बिहार चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के बाद सभी की निगाहें महिला वोटरों पर टिक गई हैं. पिछले चुनावों में महिलाओं ने भारी संख्या में नीतीश कुमार का समर्थन किया था, लेकिन इस बार बेरोजगारी और विकास के मुद्दों पर उनकी चुप्पी ने राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. यह चुनाव महिला मतदाताओं के बदलते रुख का गवाह बन सकता है.
बिहार चुनाव में वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें नतीजों पर हैं, जहां बंपर मतदान ने राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच दिखा, जिसमें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की साख दांव पर है. एक पैनलिस्ट ने कहा, 'माना जा रहा है कि महिलाएं जब निकलती है तो कहीं ना कहीं नीतीश कुमार और एनडीए के पक्ष में ही वोट करने के लिए जो है महिलाएं निकलती हैं'.
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान लखीसराय में जमकर बवाल हुआ, जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और आरजेडी के विधान पार्षद अजय कुमार सिंह आमने-सामने आ गए. बूथ पर समर्थकों को वोट देने से रोके जाने की शिकायत पर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरजेडी नेता पर शराब पीकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'राजद का गुंडा दारु पीके हंगामा कर रहा है'.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 121 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई. महिला मतदाताओं की भूमिका किंगमेकर के तौर पर देखी जा रही है. खेसारी लाल यादव ने रोजगार को राम मंदिर से जोड़ते हुए सवाल उठाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के चुनावी वादों पर भी चर्चा हुई. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर लखीसराय में हमला हुआ, जिसका आरोप आरजेडी समर्थकों पर लगा. मुस्लिम बहुल सीटों पर भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला.
बिहार में पहले चरण के चुनाव के दौरान कई जगहों पर हिंसा और हंगामे की खबरें सामने आईं. लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला किया. विजय सिन्हा ने कहा, 'मेरे काफिले पर गोबर फेका गया'. उन्होंने आरजेडी पर लखीसराय के बूथ नंबर 404 और 405 पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश करने और मतदाताओं को धमकाने का भी आरोप लगाया.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई, लेकिन मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा और बवाल भी देखने को मिला. सबसे बड़ी घटना लखीसराय में हुई जहां उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला किया गया, जिसके लिए उन्होंने आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया. विजय सिन्हा ने कहा, 'मेरे काफिले पर गोबर फेंका गया, यह जंगलराज जैसा है और ऐसे राजद के गुंडों पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.' वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि बढ़े हुए मतदान का फायदा एनडीए को मिलेगा और गठबंधन पहले चरण में लगभग 100 सीटें जीत रहा है.