| Gender | Male |
| Age | 64 |
| State | BIHAR |
| Constituency | VAISHALI |
सुनील कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जेएसपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 64 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Post Graduate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 11.8Crore रुपये है, जबकि उन पर 71.5Lac रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 11.8Crore |
| Movable Assets | 4.5Crore |
| Immovable Assets | 7.3Crore |
| Liabilities | 71.5Lac |
| Self Income | 33.3Lac |
| Total Income | 84.3Lac |
Mahua Result Vidhan Sabha Chunav parinam: महुआ विधानसभा सीट पर लोक जन शक्ति पार्टी के संजय कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 87641 वोट मिले. उन्होंने आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन को 44997 वोट से हराया.
आरजेडी के हाजीपुर स्ट्रॉन्ग रूम में सेंधमारी के आरोपों पर निर्वाचन आयोग ने जवाब दिया है. आरजेडी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके सीसीटीवी का फीड डिस्प्ले स्क्रीन बंद होने और स्ट्रॉन्ग रूम में आधी रात को एक पिकअप वैन के अंदर जाने और कुछ देर बाद बाहर आने का दावा किया था.
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद हाजीपुर के EVM स्ट्रांग रूम को लेकर सियासी बवाल मच गया है. RJD ने आरोप लगाया है कि वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में CCTV कैमरे एक-एक कर बंद किए जा रहे हैं, और आधी रात को एक पिकअप वैन अंदर जाती और निकलती दिखी है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और DM वर्षा सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं.
वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिहार चुनाव के दौरान पुलिस के ऊपर पथराव की घटना हुई है. आरोप है कि राजद समर्थक इसके पीछे हैं। इससे पहले भी अलीनगर में इसी तरह के घटनाक्रम सामने आए थे जहां राजद समर्थकों पर आरोप लगाए गए थे कि वे बूथ पर सवाल उठा रहे थे.
बिहार में पहले चरण के चुनाव के दौरान कई जगहों पर हिंसा और हंगामे की खबरें सामने आईं. लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला किया. विजय सिन्हा ने कहा, 'मेरे काफिले पर गोबर फेका गया'. उन्होंने आरजेडी पर लखीसराय के बूथ नंबर 404 और 405 पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश करने और मतदाताओं को धमकाने का भी आरोप लगाया.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भारी हंगामा देखने को मिला, जहां उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा खुद सड़क पर उतरकर अपनी ही सरकार की पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाते नजर आए. एक मतदान केंद्र पर उन्होंने एक कांस्टेबल को डांटते हुए सीधे तौर पर आरोप लगाया, 'तुम आरजेडी के पक्ष में वोट डलवा रहे हो.'
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हिंसा की घटनाओं के साथ शुरू हुआ, जिसमें वैशाली, लखीसराय और अन्य क्षेत्रों से तनाव की खबरें आईं. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर लखीसराय में हमला किया गया और वैशाली के जनदाहा में बूथ संख्या 53 पर पुलिस पर पथराव की घटना हुई, जिसका आरोप आरजेडी समर्थकों पर लगा है.
बिहार के वैशाली जिले में मतदान के दौरान एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला जब स्थानीय नेता केदार प्रसाद यादव भैंस पर चढ़कर वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी वाहन बंद हैं, इसलिए उन्होंने भैंस को ही सवारी का साधन बनाया. भगवानपुर प्रखंड के बूथ नंबर 323 सैदपुर डुमरी में भैंस पर बैठकर वोट डालते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान कई दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, लेकिन वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड से एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. यहां स्थानीय नेता केदार प्रसाद यादव मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए किसी कार, बाइक या साइकिल पर नहीं बल्कि भैंस पर चढ़कर वोट डालने पहुंचे.
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है. वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में केदार प्रसाद यादव नामक मतदाता भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया.