| Gender | Male |
| Age | 39 |
| State | BIHAR |
| Constituency | MADHEPURA |
शशि कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जेएसपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 39 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Graduate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (1) है. उनकी कुल संपत्ति 1.7Crore रुपये है, जबकि उन पर 8.3Lac रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 1.7Crore |
| Movable Assets | 59.1Lac |
| Immovable Assets | 1.1Crore |
| Liabilities | 8.3Lac |
| Self Income | 7.1Lac |
| Total Income | 7.1Lac |
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसमें मतदान का आंकड़ा 60% के पार जाता दिख रहा है. चुनावी चर्चा का केंद्र एसआइआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया भी है, जिसके तहत करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए. आज तक के संवाददाता साहिल और सुजीत के बीच इस बात पर बहस हुई कि क्या बढ़े हुए मतदान प्रतिशत का कारण सच में मतदाताओं का उत्साह है.
बदलाव के मुद्दे के बीच भी अगर कोई सबसे बड़ा एनडीए का खेवनहार है तो वह महिला वोटर यानि नारी शक्ति है जो जातीय समीकरण से हटकर नीतीश और मोदी के नाम पर आज भी मजबूती से खड़ी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहरसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और बिहार में 'जंगलराज' के दिनों की याद दिलाई. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे सहरसा के बहादुर डीएसपी सत्यपाल सिंह जी जंगलराज वालों को ठीक कर रहे थे, उन पर नकेल कस रहे थे, लेकिन इसकी कीमत उनको अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.'
मधेपुरा में जनशक्ति जनता दल प्रत्याशी संजय यादव की चुनावी सभा में पहुंचे तेज प्रताप यादव ने राजद उम्मीदवार प्रोफेसर चंद्रशेखर पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सभा के दौरान कहा, देखिए बहरूपिया का गाड़ी जा रहा है. तेज प्रताप ने चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री रहते भ्रष्टाचार और लूट का जिम्मेदार ठहराते हुए जनता से उनके झांसे में न आने की अपील की.
बिहार के मधेपुरा में जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी संजय यादव की चुनावी सभा के दौरान तेज प्रताप यादव ने राजद उम्मीदवार प्रोफेसर चंद्रशेखर पर जमकर हमला बोला. मंच से बोलते हुए तेज प्रताप ने कहा, देखिए बहरूपिया का गाड़ी जा रहा है और लोगों से अपील की कि वे चंद्रशेखर के झांसे में न आएं.
बिहार चुनाव से पहले राजद में बगावत के सुर तेज़ हो गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने पार्टी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. शांतनु ने कहा कि उनके पिता ने जननायक जनता दल को राजद में विलय कर दिया था, लेकिन अब वादे के बावजूद टिकट किसी और को दे दिया गया. उन्होंने कहा—'हम राजनीति में झाल बजाने नहीं आए हैं, पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे.'
मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से ई नवीन कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में RJD और VIP दोनों की तरफ से नामांकन दाखिल किया है. यह महागठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग विवाद का नतीजा है. नवीन ने कहा कि वह पार्टी के आदेश के मुताबिक काम करेंगे.
चारा घोटाला में फर्जी बिलों के जरिए करोड़ों की हेराफेरी हुई, जिसमें मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का नाम सामने आया. जून 1997 में राज्यपाल की अनुमति के बाद सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की और जांच जारी रखी. 2000 में बिहार का बंटवारा हुआ और झारखंड अलग राज्य बना. बाद में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी, जिसने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, "NDA गठबंधन के सामने यह (INDIA गठबंधन) लोग टिक नहीं पा रहे हैं. जनता ने वहां कांग्रेस को झेला है, RJD को झेला है...RJD के समय में वहां जंगलराज रहा, आज दलगत राजनीति से भी ऊपर उठकर देखा जाए तो बिहार में तीन चीजें मिल गई हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' मुजफ्फरपुर पहुंची है. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में गुजरात मॉडल चल रहा है. गुजरात मॉडल 'चोरी का मॉडल' है. उन्होंने मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में 'वोट चोरी' के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि देश में वोट चोरी की जा रही है और ये कि यात्रा में खुद लोग जुड़ रहे हैं. देखिए.