| Gender | M |
| Age | 47 |
| State | BIHAR |
| Constituency | SASARAM |
सतेंद्र साह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 47 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Literate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (3) है. उनकी कुल संपत्ति 50Lac रुपये है, जबकि उन पर 0 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 50Lac |
| Movable Assets | 15Lac |
| Immovable Assets | 35Lac |
| Liabilities | 0 |
| Self Income | 0 |
| Total Income | 0 |
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गृहमंत्री अमित शाह ने सासाराम की रैली में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के बाद ही लालू यादव की पार्टी का सफाया हो गया है. अमित शाह ने कहा, ‘मैं आज सासाराम की भूमि पर से कहकर जाता हूं, बिहार और देश से एक-एक घुसपैठिये को चुन चुन कर हम निकालने का काम करेंगे’.
बिहार के सासाराम में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया. शाह ने कहा, 'ये लालू के बेटे और राहुल को जो करना है वो करने दो, मैं आज सासाराम की भूमि पर से कहकर जाता हूं, बिहार और देश से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर हम निकालने का काम करेंगे'.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार चुनाव प्रचार में INDIA गठबंधन को "रामद्रोही" बताया और आरोप लगाया कि वे केवल जंगलराज ला सकते हैं. उन्होंने NDA गठबंधन (जिसमें पांच दल शामिल हैं) की तुलना "पांडवों" से की, जिनके बारे में उनका दावा है कि वे रामद्रोहियों को हराएंगे. उन्होंने 1990 की अयोध्या गोलीबारी और राम के अस्तित्व पर कांग्रेस के पुराने हलफनामे का मुद्दा भी उठाया.
बिहार की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई जब सासाराम से RJD प्रत्याशी सत्येंद्र शाह को नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी 21 साल पुराने, 2004 के एक डकैती के मामले में हुई है, जिसमें गढ़वा कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था. चुनाव के चलते झारखंड पुलिस की इस कार्यवाई की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं.
सासाराम विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार की गिरफ्तारी के बाद चुनाव प्रचार की कमान उनकी बुजुर्ग मां और पत्नी ने संभाल ली है. दोनों सास-बहू साथ-साथ प्रचार के लिए निकल रही हैं, घर-घर जाकर सत्येंद्र साह के पक्ष में मतदान की अपील कर रही हैं,
बिहार चुनाव के बीच सासाराम में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है, जहां आरजेडी प्रत्याशी सत्येंद्र साह को झारखंड पुलिस ने नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई 21 साल पुराने डकैती के एक मामले में की गई है, जिसको लेकर आरजेडी समर्थकों में भारी आक्रोश है. सत्येंद्र साह ने इस कार्रवाई को विरोधियों की साजिश बताते हुए सवाल किया, ‘2004 के केस में नामांकन के दौरान ही एक्शन क्यों हुआ?’.
सासाराम से राजद उम्मीदवार सत्येंद्र साह को नामांकन के बाद झारखंड के 2004 के डकैती मामले में आरोपी होने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम उन्हें झारखंड कोर्ट में पेश करने के लिए अपने साथ ले गई.
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सासाराम में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी सत्येंद्र शाह को उनके नामांकन के ठीक बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी झारखंड के गढ़वा में 2004 के एक डकैती मामले में जारी वारंट के सिलसिले में हुई है. इस गिरफ्तारी के बाद आरजेडी और उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया है, और उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध भी किया.
RLM ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट जारी की, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सासाराम से मैदान में हैं. कुल छह सीटों पर एनडीए गठबंधन में उनके कैंडिडेट उतारे गए हैं. RLM पिछड़े वर्ग और छोटे जातीय समूहों के वोट बैंक पर असर डाल सकता है और एनडीए की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा.