| Gender | Male |
| Age | 45 |
| State | BIHAR |
| Constituency | TARAPUR |
संतोष कुमार सिंह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जेएसपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 45 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Post Graduate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (1) है. उनकी कुल संपत्ति 1.2Crore रुपये है, जबकि उन पर 50.7Lac रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 1.2Crore |
| Movable Assets | 53.6Lac |
| Immovable Assets | 69Lac |
| Liabilities | 50.7Lac |
| Self Income | 16.2Lac |
| Total Income | 23.1Lac |
बिहार की कई अहम विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, जहां सबकी निगाहें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट और चिराग पासवान के गढ़ हाजीपुर पर टिकी हैं. राघोपुर के वोटरों का कहना है, 'अगर हम किसी को जिताते हैं तो सीएम ही चुनते हैं.' यह सीट ऐतिहासिक रूप से लालू परिवार के लिए भाग्यशाली रही है, जहां से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दोनों मुख्यमंत्री के तौर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शामिल हैं. इस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जहाँ एक तरफ लालू प्रसाद यादव का परिवार रोजगार के मुद्दे पर सरकार बनाने का दावा कर रहा है, वहीं एनडीए विकास के कामों पर वोट मांग रही है.
बिहार चुनाव के पहले चरण की हॉट सीटों पर सबकी नजर है, जहां से तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बाहुबली अनंत सिंह जैसे दिग्गज मैदान में हैं. राघोपुर में तेजस्वी के लिए लड़ाई पारिवारिक हो गई है क्योंकि भाई तेज प्रताप ही उन्हें हराने के लिए प्रचार कर रहे हैं. वहीं अलीनगर से गायिका मैथिली ठाकुर पहली बार चुनावी किस्मत आजमा रही हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है. इस चरण में तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जैसे कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर लगी है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा, 'अब तक का सबसे बड़ा बहुमत बिहार का एनडीए को मिलने वाला है, 206 से भी ज्यादा जो 2010 निश्चित तौर पर मैं कह रहा हूँ अब तक का सबसे बड़ा बहुमत.'
बिहार चुनाव से पहले जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने अपनी रणनीति और बयानों से राजनीतिक चर्चाओं को तेज कर दिया है. प्रशांत किशोर ने बताया कि उन्होंने स्वयं चुनाव न लड़ने का फैसला इसलिए किया ताकि वे लगभग 40 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार कर सकें. उन्होंने जनता के सामने दो विकल्प रखे, एक तरफ राज्य के प्रमुख डॉक्टर, वकील और शिक्षाविद, और दूसरी तरफ बालू माफिया, शराब माफिया और अपराधी. पीके ने दावा किया कि दशकों में पहली बार बिहार में त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तारापुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू और कांग्रेस ने बिहार को लूटा है.
बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और दिग्गजों का नामांकन जारी है. इसी क्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुंगेर की तारापुर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद चाहिए जो बिहार में नई सरकार एनडीए की बनाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें कई बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं. सबसे बड़ी खबर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का पटना साहिब से टिकट कटना है, जबकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जेडीयू से मिली तारापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सूची पर हमारे कंसल्टिंग एडिटर सुजीत झा ने कहा, ‘दंदकिशोर यादव का टिकट कटना हो सकता है कि उम्र के लिहाज से उनका टिकट काटा गया हो.’ नंदकिशोर की जगह पार्टी ने पटना हाईकोर्ट में केंद्र सरकार की पैरवी करने वाले वकील रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 16 अक्टूबर को तारापुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जो पिछले 15 सालों से जेडीयू का गढ़ रही है. इस घटनाक्रम पर सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी ने दावा किया है कि, 'पूरा तारापुर विधानसभा हर्षोल्लास में है कि सम्राट जी चुनाव लड़ रहे हैं और 16 को नॉमिनेशन करेंगे.
बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर लगातार आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने उपमुख्यमंत्री पर 1995 के तारापुर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसमें सात कुशवाहा समाज के लोगों की हत्या हुई थी. प्रशांत किशोर ने सरकार से उपमुख्यमंत्री को तुरंत पद से बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने अशोक चौधरी पर 200 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप लगाया है और चुनौती दी है कि यदि आरोप गलत हैं तो वे इस्तीफा दें.