| Gender | Female |
| Age | 37 |
| State | BIHAR |
| Constituency | MANJHI |
संजू यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 37 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता 10th Pass है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 2.6Crore रुपये है, जबकि उन पर 6125 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 2.6Crore |
| Movable Assets | 1.7Crore |
| Immovable Assets | 88.3Lac |
| Liabilities | 6125 |
| Self Income | 2.4Lac |
| Total Income | 3.5Lac |
Manjhi Vidhan Sabha Chunav Results Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मांझी विधानसभा सीट पर कौन नया विधायक बनेगा, इसका फैसला हो गया है. मांझी सीट से जेडीयू के रणधीर कुमार सिंह 9787 वोट से जीत गए हैं. उन्होंने CPIM के डॉ सत्येंद्र यादव को हरा दिया है. डॉ सत्येंद्र यादव को 58668 वोट मिलें हैं. बता दें कि इस सीट पर 6 नवंबर को पहले चरण में मतदान संपन्न हुआ था.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि साथियों, कांग्रेस के सहयोगी दल अब समझने लगे हैं कि कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति से सभी एक साथ नुकसान में हैं. बिहार चुनाव के दौरान भी कहा गया था कि कांग्रेस अपने नामदारों के साथ चुनाव में खुद और साथ ही दूसरों को डुबो रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता वहां मौजूद थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने तो बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया. देखें उनके संबोधन के अंश.
बिहार में NDA की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के बीजेपी दफ्तर पहुंचने वाले हैं, जहां कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर बहस जारी है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस बार मुख्यमंत्री बीजेपी के होंगे. चिराग पासवान युवा नेता के रूप में उभर रहे हैं और उन्होंने बिहार फर्स्ट व बिहारी फर्स्ट के नारे को लोकप्रिय बनाया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करते हुए कहा गया है कि महिलाओं को दस हजार रुपए नकद दिए जाने और जनता दल यूनाइटेड के मजबूत प्रदर्शन ने बीजेपी को बहुमत दिलाने में मदद की. राजद के वादे पूरे नहीं हो पाए और महागठबंधन कमजोर दिखा. सीमांचल में ओवैसी फैक्टर भी बढ़ा जबकि प्रशांत किशोर की पार्टी पिछड़ गई। गठबंधन में सीट शेयरिंग और एकजुटता की कमी साफ नजर आई.
चिराग पासवान की पार्टी Lok Janshakti Party (Ram Vilas) ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है. उन्होंने न केवल लोकसभा चुनावों में 100 प्रतिशत सफलता हासिल की बल्कि हाल के विधानसभा चुनावों में भी शानदार प्रदर्शन किया है. अपने परिवार के साथ जश्न मनाते हुए, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी वफादारी और विश्वास स्पष्ट रूप से व्यक्त किया.
बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णन ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर बात की. उन्होंने बताया कि बिहार की जनता ने पांचवीं बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को भारी बहुमत दिया है. मुख्यमंत्री का चयन विधानमंडल दल और गठबंधन नेताओं की बैठक के बाद किया जाएगा. कुंतल कृष्णन ने नीतिश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही और स्पष्ट किया कि संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार विधायक दल ही मुख्यमंत्री चुनता है.
बिहार में राज्य चुनाव रुझानों में NDA ने ऐतिहासिक बढ़त बना ली है जो लगभग 206 सीटों के आस-पास है. यह पहले के चुनाव, खासकर 2010 के आंकड़ों से मेल खाता है जहां NDA ने बड़ी जीत हासिल की थी. वर्तमान रुझान यह संकेत देते हैं कि NDA आगामी परिणामों में भी मजबूती से विजयी होकर पंद्रह साल पहले की जीत दोहरा सकता है.
सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्या का बिहार की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ऐसे में उन्होनें बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत पर बात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति बिहार वासियों का गहरे भरोसे को इस सफलता का मुख्य कारण जनता ने उन पर विश्वास जताया जिन्होंने देश और बिहार के लिए अपना सब कुछ समर्पित किया.
बिहार के चुनाव नतीजों में एनडीए को भारी बढ़त है. वहीं, महागठबंधन से आरजेडी प्रदेश में तीसरी बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है और कांग्रेस पिछले बार जिन सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी, उनपर भी उसे झटका लगने के रुझान आ रहे हैं. कांग्रेस को बिहार में क्यों मिला बड़ा झटका? देखें पार्टी प्रवक्ता डॉली शर्मा का जवाब.