| Gender | Male |
| Age | 55 |
| State | BIHAR |
| Constituency | DARBHANGA |
संजय सरावगी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 55 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Post Graduate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (3) है. उनकी कुल संपत्ति 7.5Crore रुपये है, जबकि उन पर 88.9Lac रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 7.5Crore |
| Movable Assets | 3.2Crore |
| Immovable Assets | 4.3Crore |
| Liabilities | 88.9Lac |
| Self Income | 8.5Lac |
| Total Income | 25.6Lac |
Alinagar Chunav Parinam: Maithili Thakur ने अलीनगर सीट से 11 हजार 730 वोटों से शानदार जीत हासिल की है.
बिहार चुनाव खत्म होते ही लौटे प्रवासी मजदूर काम पर लौटने लगे हैं. समस्तीपुर स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी, ट्रेनों में यात्रियों की ठसाठस भीड़ से लोग गेट और लगेज वैन पर लटककर सफर कर रहे हैं. जगह न मिलने से यात्रियों ने टिकट लौटाए और सरकार पर पलायन रोकने के वादे तोड़ने का आरोप लगाया.
बिहार के चुनावों में मुस्लिम महिलाओं की लंबी कतारों में भागीदारी देखने को मिली. मुस्लिम बहुल सीटों पर बीजेपी को भी फायदा होता दिख रहा है क्योंकि मुस्लिम आबादी के साथ हिंदू वोटों का समन्वय जीत में मदद करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के फारबिसगंज में एक भाषण के दौरान विकास कार्यों और घुसपैठ के मुद्दे पर अपनी सरकार का रुख साफ किया. उन्होंने कहा, 'ये घुसपैठिए आपके खेतों पर कब्जा करते हैं, दुकानों, उद्योगों में घुसपैठियों को ही काम मिलना हो जाता है, आपके बच्चों को उनको काम का जो हक है, वो हक ये घुसपैठिए छीन लेते हैं'.
बिहार में वोटिंग को लेकर एक दिलचस्प ट्रेंड सामने आया है. जहां एक तरफ दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों के मतदाता बढ़-चढ़कर वोट डाल रहे हैं, वहीं पटना जैसे शहरी इलाकों में लोगों का वोटिंग से मोहभंग बढ़ता जा रहा है. पिछले एक दशक के आंकड़े बताते हैं कि बिहार के ग्रामीण मतदाता लगातार ज्यादा उत्साह दिखा रहे हैं, जबकि शहरों में मतदान दर गिरती जा रही है.
बिहार के दरभंगा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी, वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष पर तीखा हमला बोला. अपने भाषण में अमित शाह ने कहा, ‘लालू जी, सोनिया जी, ना आपका बेटा मुख्यमंत्री बनने वाला है ना सोनिया जी का बेटा प्रधानमंत्री बनने वाला है यहाँ पर बिहार में नीतीश सीएम बने हुए हैं और दिल्ली में मोदी जी पीएम बने हुए हैं. इन लोगों के लिए खुशी खाली नहीं है, वेकेंसी ही नहीं है.’
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मधुबन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने दरभंगा में 1264 करोड़ रुपये की लागत से एम्स के निर्माण, जीविका योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता और 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली जैसी सरकारी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस, राहुल गांधी और आरजेडी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने विपक्ष के गठबंधन को 'तीन बंदरों की जोड़ी' बताते हुए बिहार की सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस और आरजेडी जाति के नाम पर समाज को बांटते हैं...'
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में एक रैली को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आज इंडी गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं... पप्पू, टप्पू और अप्पू... पप्पू सच बोल नहीं सकता... टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता.'
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया ब्लॉक को तीन बंदरों की जोड़ी बताया. उन्होंने कहा कि एनडीए विजयी होगा, तो बिहार विजयी होगा.