| Gender | Male |
| Age | 72 |
| State | BIHAR |
| Constituency | DANAPUR |
रघुवीर महतो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेएसबीपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 72 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता 8th Pass है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 22.3Lac रुपये है, जबकि उन पर 0 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 22.3Lac |
| Movable Assets | 2.3Lac |
| Immovable Assets | 20Lac |
| Liabilities | 0 |
| Self Income | 0 |
| Total Income | 0 |
Danapur Assembly Election Result 2025 : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने आरजेडी के रीतलाल को दानापुर सीट से हरा दिया है. उन्होंने करीब 29 हजार वोट से जीत दर्ज की है. यह विधानसभा चुनाव रामकृपाल यादव के लिए नाक की लड़ाई बन गया था.
बिहार की चुनावी लड़ाई बाहुबलियों को लेकर गरमा गई है. एक तरफ जहां जेल में बंद रीतलाल यादव के लिए लालू प्रसाद यादव ने खुद प्रचार का मोर्चा संभाला, वहीं अनंत सिंह के पक्ष में ललन सिंह और सम्राट चौधरी के प्रचार पर भी सवाल उठे. रीतलाल की बेटी ने अपने पिता के लिए प्रचार किया.
मोकामा में जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के आपत्तिजनक भाषण के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. वो जेल में बंद अनंत सिंह के लिए प्रचार कर रहे हैं, जबकि लालू यादव ने दानापुर में बाहुबली रीतलाल यादव के लिए रोड शो किया है - सवाल है कि बिहार में ‘जंगलराज’ का पैमाना क्या है?
बिहार के चुनावी घमासान में राजनीतिक दलों का बाहुबलियों के प्रति प्रेम खुलकर सामने आ रहा है. मोकामा में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के लिए जेडीयू नेता ललन सिंह ने तो वहीं दानापुर में आरजेडी उम्मीदवार रीतलाल यादव की गिरफ्तारी के बाद, उनके लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने खुद प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है.
लालू यादव ने अपने पूर्व करीबियों रामकृपाल यादव और श्याम रजक के खिलाफ दो दिन में जोरदार प्रचार किया. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो ने दोनों पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए महागठबंधन को वोट देने की अपील की.
बिहार के पटना जिले की दानापुर विधानसभा सीट पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव प्रचार करने उतरे. आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल यादव के पक्ष में रोड शो करके लालू यादव एक तीर से कई निशाने साधते नजर आए. एक तरफ रीतलाल को जिताने तो दूसरी तरफ रामकृपाल यादव से हिसाब बराबर करने की रणनीति मानी जा रही.
बिहार के चुनावी दंगल में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की एंट्री ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. उन्होंने दानापुर से आरजेडी के उम्मीदवार रीतलाल यादव के समर्थन में एक रोड शो किया, इसी बीच, जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'लालू यादव तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का नहीं कहेंगे तो आपको कहेंगे?
बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है, जहां एक तरफ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दानापुर में जेल में बंद बाहुबली उम्मीदवार रीतलाल यादव के लिए पहली बार चुनाव प्रचार करते हुए रोड शो किया है, जो खुद रंगदारी के मामले में जेल में बंद है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोकामा जैसे क्षेत्रों में प्रचार से बचते दिखे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के चुनावी दंगल में उतरते ही सियासी पारा चढ़ा दिया है. दानापुर और सहरसा की रैलियों में उन्होंने बुर्का विवाद को हवा देते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मचे घमासान पर भी तंज कसा.
बिहार के चुनावी दंगल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है, जिन्होंने अपनी पहली ही जनसभा में हिंदुत्व के एजेंडे को धार देते हुए विपक्ष पर तीखे हमले किए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब बिहार विकास के बारे में चर्चा कर रहा है तब यहाँ पर बुर्के को लेकर के कांग्रेस ने आरजेडी ने मेरी बहस को आगे बढ़ाने का कथित प्रयास किया है.