| Gender | M |
| Age | 54 |
| State | BIHAR |
| Constituency | AURANGABAD |
प्रयाग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एसयूसीआई उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 54 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Post Graduate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 42.2Lac रुपये है, जबकि उन पर 0 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 42.2Lac |
| Movable Assets | 20210 |
| Immovable Assets | 42Lac |
| Liabilities | 0 |
| Self Income | 0 |
| Total Income | 0 |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के औरंगाबाद की रैली में एनडीए सरकार की वापसी का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग नरेंद्र-नीतीश के काम पर विश्वास करते हैं. मोदी ने राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर धोखा करने का आरोप लगाया.
बिहार के औरंगाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RJD और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 'जंगलराज' का जिक्र करते हुए नौकरी के बदले जमीन घोटाले से लेकर वन रैंक वन पेंशन जैसे मुद्दों पर विपक्ष को घेरा. पीएम मोदी ने कहा, 'ये वो लोग हैं जो बिहार के युवाओं से नौकरी के बदले जमीन लिखवा लेते हैं.' अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 को हटाने, राम मंदिर निर्माण और हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' का भी उल्लेख किया, जिसे उन्होंने पहलगाम हमले का बदला बताया.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की जीत का बड़ा दावा किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा, 'बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है'. उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे चरण में भी एनडीए की लहर है.
औरंगाबाद के कुटुंबा में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में किसानों से जमीन छीनकर अडानी को सिर्फ एक रुपये में दे दी गई. राहुल गांधी ने कहा, 'अमित शाह ने आपसे कहा चुनाव में कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है, मगर अडानी जी को फ्री गिफ्ट देने के लिए बहुत जमीन है.'
आज तक की विशेष पेशकश में श्वेता सिंह बिहार के औरंगाबाद से चुनावी नब्ज टटोल रही हैं, जिसे 'बिहार का चित्तौड़गढ़' भी कहा जाता है. यहां के चुनाव में स्थानीय बनाम बाहरी उम्मीदवार का मुद्दा गरमाया हुआ है, साथ ही बेरोजगारी, पलायन और ओबरा के कालीन उद्योग की बदहाली जैसे मुद्दे हावी हैं. एक स्थानीय नागरिक ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं हैं, गुजरात के हैं...अगर बिहार के होते तो यहाँ के बच्चों को रोजगार मिलता...बिहार के बच्चे को महाराष्ट्र में और गुजरात में गालियां दी जाती हैं.'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के औरंगाबाद में महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. नड्डा ने लालू प्रसाद यादव के 15 साल के शासन की तुलना 'अंधकार के युग' से की और कहा कि उस दौर को याद रखने पर ही 'उजाले' का महत्व समझ आता है. अपने भाषण में उन्होंने कहा, 'आज यह चुनाव स्पष्ट शब्दों में विकास एनडीए के साथ और विनाश महागठबंधन के साथ साफ दिखता है'.
बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के भीतर हलचल तेज हो गई है. CPI(ML) और आरजेडी के बीच आज देर शाम पटना में अहम बैठक होने जा रही है. यह मुलाकात तेजस्वी यादव के नामांकन दाखिल करने के बाद होने की संभावना है.
बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' (HAM) ने एनडीए (NDA) के तहत अपने छह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सबसे ज्यादा चर्चा मांझी द्वारा अपने ही परिवार के सदस्यों को टिकट दिए जाने को लेकर हो रही है. इस पर न्यूज़ बुलेटिन में कहा गया, 'देखिए भाई लिस्ट सामने आ गई है. छह प्रत्याशियों की दो तो घर वाले ही निकले.' पार्टी ने गया जिले की इमामगंज सीट से अपनी बहू दीपा कुमारी को मैदान में उतारा है, जबकि बाराचट्टी से अपनी समधन ज्योति देवी को टिकट दिया है.
औरंगाबाद में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने देव सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर में परिक्रमा करने के बाद वे बाहर आए. आज 'वोटर अधिकार यात्रा' का दूसरा दिन है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने लोगों का अभिवादन किया.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं. दूसरे दिन यात्रा औरंगाबाद से निकलकर गया में प्रवेश कर गई है. रविवार को सासाराम में राहुल ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर 'बड़े चुनावी घोटाले' का आरोप लगाया और कहा कि वे संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. आज की यात्रा के तमाम अपडेट्स आप इसी पेज पर पढ़ सकते हैं...