| Gender | M |
| Age | 45 |
| State | BIHAR |
| Constituency | KARAKAT |
निर्मल शर्मा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जेजीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 45 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता 10th Pass है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 1.1Lac रुपये है, जबकि उन पर 60000 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 1.1Lac |
| Movable Assets | 1.1Lac |
| Immovable Assets | 0 |
| Liabilities | 60000 |
| Self Income | 0 |
| Total Income | 0 |
Karakat Vidhansabha Chunav Result 2025: काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह हार गईं. सीपीआई माले के डॉक्टर अरुण कुमार ने 2836 वोट से जीत हासिल की है. वहीं, जेडीयू के महाबली सिंह को 71 हजार 321 वोट मिले और ज्योति सिंह को 23 हजार 469 वोट मिले .
पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति भी काराकाट से चुनाव लड़ रही हैं. वो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरी हैं. ज्योति को कैंपेन के दौरान निजी जिंदगी को लेकर भावुक होते देखा जा रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने राजनीतिक सफर और निजी जीवन पर करते हुए कहा कि सुलह की कोशिशों के दौरान जब उन्होंने प्रतिष्ठित लोगों से गुहार लगाई तो उन्हें निराशा हाथ लगी. उन्होंने बताया कि एनडीए और महागठबंधन, दोनों से टिकट की कोशिश नाकाम होने के बाद उन्होंने निर्दलीय लड़ने का फैसला किया.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर राजनीति में कदम रख दिया है. उनके मैदान में उतरने से भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज पूरी हो गई.
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह असमंसजस की स्थिति में पड़ गई हैं. उनकी निजी जिंदगी में तो उथल-पुथल चल ही रही थी लेकिन अब उनकी राजनीतिक राह भी मुश्किलों से भरी है. ज्योति जो भी करती हैं पब्लिकली ऐलान करती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए पूछा है कि वो चुनाव लड़ें या नहीं.
पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर विवादों को टालने की कोशिश की है, लेकिन आगे का प्लान भी तैयार लगता है. संभव है, पवन सिंह की जगह उनकी मां चुनाव मैदान में दिखें, लेकिन वो भी अस्थाई व्यवस्था होगी, ऐसी खबरें आ रही हैं.
बिहार में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) केंद्र में है. चर्चा है कि कुशवाहा की पार्टी को मधुबनी, बाजपट्टी, दिनारा और काराकाट जैसे इलाकों में सीटें मिल सकती हैं. सुजीत झा के अनुसार, ‘उपेन्द्र कुशवाहा का ये अपना फार्मूला था कि जो उनकी सीटें हैं, वो उन इलाकों में होनी चाहिए जहां उनका प्रभाव है’.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने ऐलान किया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. यह फैसला उनकी पत्नी ज्योति सिंह और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर की मुलाकात के ठीक बाद आया, जिससे पारिवारिक विवाद के राजनीतिक रूप लेने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद भी सियासी गलियारों में सस्पेंस बरकरार है. तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर और चिराग पासवान इसके मुख्य केंद्र है. तेजस्वी दो सीटों से चुनाव लड़ सकते है, जिसमें राघोपुर के साथ फुलपरास या काराकाट सीट शामिल है. इसकी वजह राघोपुर से प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की संभावना मानी जा रही है.
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए की जीत की भरोसा जताया और पिछले लोकसभा चुनाव में अपने दल के प्रदर्शन को बेहतर बताया. उन्होंने कराकत लोकसभा सीट पर बीजेपी नेताओं के फैसले पर सवाल उठाया.