| Gender | Male |
| Age | 39 |
| State | BIHAR |
| Constituency | BEGUSARAI |
एमडी गफ्फार खान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 39 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Literate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 32.8Lac रुपये है, जबकि उन पर 0 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 32.8Lac |
| Movable Assets | 1.8Lac |
| Immovable Assets | 31Lac |
| Liabilities | 0 |
| Self Income | 0 |
| Total Income | 0 |
बेगूसराय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. राहुल गांधी ने मुकेश सहनी के साथ चुनावी सभा की और पोखर में मछली पकड़ने का अनोखा प्रचार किया. बावजूद इसके कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण करीब 31,000 वोटों के अंतर से बीजेपी के कुंदन कुमार से हार गईं. इस नतीजे ने साबित किया कि हाई-प्रोफ़ाइल प्रचार भी बेगूसराय में मतदाताओं के रुख को बदलने में सफल नहीं हो सका.
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है कि एनडीए गठबंधन 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा, जो 2010 के प्रदर्शन से भी बेहतर होगा. गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैं ये बड़ी ही गंभीरता से जवाबदेही के साथ कह रहा हूँ क्योंकि वो अराजकता नहीं चाहतीं, वो जंगलराज नहीं चाहतीं.' उनका यह बयान गृह मंत्री अमित शाह के उस दावे के बाद आया है जिसमें उन्होंने एनडीए को 160 सीटें मिलने की बात कही थी.
बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के बाद दो बड़े विवाद खड़े हो गए हैं, जिनमें बीजेपी के पूर्व सांसद राकेश सिन्हा और लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी का नाम आया है. राकेश सिन्हा ने आरोपों पर कहा, 'बिना तथ्यों को जांचे जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया और टेलीविजन चैनलों पर गलत अफवाह उड़ाया, गलत आरोप लगाए, मैं उसकी सिर्फ निंदा ही नहीं करता हूं, बल्कि मैं कहता हूँ कि इसके लिए मैं उन पर मानहानि का मुकदमा भी कर सकता हूँ'.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसमें मतदान का आंकड़ा 60% के पार जाता दिख रहा है. चुनावी चर्चा का केंद्र एसआइआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया भी है, जिसके तहत करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए. आज तक के संवाददाता साहिल और सुजीत के बीच इस बात पर बहस हुई कि क्या बढ़े हुए मतदान प्रतिशत का कारण सच में मतदाताओं का उत्साह है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें सुबह 11 बजे तक 27.65% वोटिंग दर्ज की गई है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है, खासकर बेगूसराय और लखीसराय जैसे जिलों में, जहां क्रमशः 30.37% और 30.32% मतदान हुआ.
बिहार चुनाव के पहले चरण के प्रचार का शोर अब अपने चरम पर है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं. कल प्रचार का आखिरी दिन है, जिसे देखते हुए आज पीएम मोदी सहरसा और कटिहार में, तो गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी में जनसभा करेंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हाजीपुर में और प्रियंका गांधी सोनबरसा व लखीसराय में रैली कर वोटरों को साधने की कोशिश करेंगी.
बिहार चुनाव में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार पर तीखे हमले किए हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, 'ऐसे भी लोग हैं जिनकी 56 इंच की छाती और डरपोक हैं'. उन्होंने बेगूसराय में मछुआरों से मुलाकात की और उनके साथ तालाब में उतरकर मछली भी पकड़ी, जिसे बीजेपी ने नाटक करार दिया.
बेगूसराय में राहुल गांधी ने ग्रामीणों के साथ तालाब में उतरकर मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया. मुकेश सहनी और कन्हैया कुमार भी साथ थे. यह कार्यक्रम राहुल गांधी के लोक संस्कृति से जुड़ाव और बिहार की जनता के बीच सकारात्मक राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है.
बेगूसराय में राहुल गांधी ने ग्रामीणों संग तालाब में उतरकर मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया. उनके साथ मुकेश सहनी और कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे जनता से जुड़ाव का प्रतीक माना जा रहा है.