| Gender | M |
| Age | 28 |
| State | BIHAR |
| Constituency | MOTIHARI |
दिव्यांशु भारद्वाज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 28 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Post Graduate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (2) है. उनकी कुल संपत्ति 2.4Crore रुपये है, जबकि उन पर 6.3Lac रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 2.4Crore |
| Movable Assets | 25.1Lac |
| Immovable Assets | 2.1Crore |
| Liabilities | 6.3Lac |
| Self Income | 5.5Lac |
| Total Income | 5.5Lac |
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री आवास पर चुनाव को प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगाया है, वहीं मोतिहारी में एक बीजेपी प्रत्याशी का कथित तौर पर पैसे बांटते हुए वीडियो वायरल हो गया है. तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा आरोप है कि, 'महागठबंधन के वोटर्स को डिस्टर्ब किया जा रहा है...मुख्यमंत्री आवास से अफसरों को निर्देश दिए जा रहे हैं'.
मोतिहारी में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और प्रत्याशी लाल बाबू प्रसाद गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन पर पैसे बांटने का आरोप लगा है. सुजीत झा के अनुसार, 'वीडियो का आया हुआ था पैसे बांटते हुए और साथ में आर जे डी की तरफ से कंप्लेंट भी किया गया था. दोनों आधार पर ये ऐफ़ आई आर दर्ज किया गया है.'
अमित शाह ने मधुबनी, पश्चिम चंपारण और मोतिहारी में रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए देश के लिए सुरक्षा खतरा हैं और वे बिहार व देश के लोगों की नौकरियां छीन रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादी की गोली का जवाब अब बिहार में बने गोले से दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में एक डिफेंस कॉरिडोर बनाने जा रही है, जिसमें पूर्वी चंपारण भी शामिल होगा. शाह ने घुसपैठ के मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वे घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं, जबकि एनडीए सरकार एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालेगी.
मोतिहारी की सुगौली सीट से विकासशील इंसान पार्टी के शशि भूषण सिंह का नामांकन तकनीकी लापरवाही के चलते रद्द हो गया है. साथ ही अन्य उम्मीदवारों के नामांकन भी रद्द होने से महागठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. यह सीट अब एनडीए के लिए अधिक मजबूत हो गई है, जिससे चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं.
बिहार के दिग्गज नेता और सांसद पप्पू यादव ने एक पंचायत आजतक बिहार के मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना मगध के ऐतिहासिक पात्र जरासंध से की है. यादव ने कहा कि जो भी नीतीश कुमार को छेड़ेगा, वे उसका बदला जरूर लेंगे. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ने चुनाव के बाद अपने सहयोगियों से बचने का मन बना लिया है, जो उन्हें 'खंजर' घोंप रहे थे.
बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने पंचायत आजतक बिहार कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन की रणनीति, सीटों के बंटवारे और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस 60 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी और तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए एकमात्र विकल्प बताया.
कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद से ही तैयारी में जुटी हुई थी. राहुल गांधी का दो सप्ताह का दौरा हुआ जिसमें भरपूर समर्थन मिला. प्रियंका की मोतिहारी में बड़ी रैली हुई. इसके बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी हुई जिसमें रणनीति बनाई गई. पार्टी का कहना है कि वे पहले से तैयार थे और चुनाव की तारीखें त्योहारों के बाद की हैं, जिससे किसी को आपत्ति नहीं होगी. देखें क्या बोले अखिलेश प्रसाद?
प्रियंका गांधी वाड्रा ने चंपारण की धरती मोतिहारी के गांधी मैदान से बिहार में अपना चुनावी अभियान शुरू किया. यह पहली बार है जब प्रियंका गांधी बिहार विधानसभा चुनाव में रैली कर रही हैं. इस रैली का उद्देश्य मतदाताओं को साधना है, जिसमें विशेष रूप से महिला मतदाताओं को कांग्रेस की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया गया.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोतिहारी में रैली की, जहां उन्होंने राहुल गांधी की देशभक्ति की मिसाल दी और NDA की कड़ी आलोचना की. उन्होंने बीजेपी पर जाति-धर्म पर चुनावी सियासत करने और वोट चोरी जैसे गैरकानूनी तरीकों का सहारा लेने का आरोप लगाया.