| Gender | Male |
| Age | 49 |
| State | BIHAR |
| Constituency | SIWAN |
देवकांत मिश्र बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 49 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Graduate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 1.2Crore रुपये है, जबकि उन पर 0 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 1.2Crore |
| Movable Assets | 15000 |
| Immovable Assets | 1.2Crore |
| Liabilities | 0 |
| Self Income | 0 |
| Total Income | 0 |
सीवान में ओसामा शहाब की जीत में उनके पिता शहाबुद्दीन की पुरानी पकड़, स्थानीय जातीय समीकरण और RJD की रणनीति का बड़ा असर रहा. रघुनाथपुर के चुनाव में इन्हीं वजहों से ओसामा को मजबूत समर्थन और शानदार जीत मिली.
बिहार की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति एक बार फिर चर्चा में है, जहां पार्टी बिना मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इस रणनीति के केंद्र में योगी आदित्यनाथ और अमित शाह जैसे नेताओं के तीखे बयान हैं.
बिहार में पहले चरण के चुनाव के दौरान कई जगहों पर हिंसा और हंगामे की खबरें सामने आईं. लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला किया. विजय सिन्हा ने कहा, 'मेरे काफिले पर गोबर फेका गया'. उन्होंने आरजेडी पर लखीसराय के बूथ नंबर 404 और 405 पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश करने और मतदाताओं को धमकाने का भी आरोप लगाया.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई, लेकिन मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा और बवाल भी देखने को मिला. सबसे बड़ी घटना लखीसराय में हुई जहां उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला किया गया, जिसके लिए उन्होंने आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया. विजय सिन्हा ने कहा, 'मेरे काफिले पर गोबर फेंका गया, यह जंगलराज जैसा है और ऐसे राजद के गुंडों पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.' वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि बढ़े हुए मतदान का फायदा एनडीए को मिलेगा और गठबंधन पहले चरण में लगभग 100 सीटें जीत रहा है.
बिहार के सिवान जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक देवेशकांत सिंह को उस समय जनता के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा, जब वह गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के नबीगंज स्थित एक बूथ पर पहुंचे. लोगों का गुस्सा इस बात पर था कि 'पिछले चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने इलाके का दौरा तक नहीं किया'. इसी बात से नाराज स्थानीय लोगों ने विधायक देवेशकांत सिंह का जमकर विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की.
बिहार की रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है, जहां से बाहुबली नेता रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आरजेडी के उम्मीदवार हैं. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने बेटे की जीत का भरोसा जताते हुए कहा, ‘ऊपरवाला पे भरोसा है इंशा अल्लाह हमारी सरकार आएगी जी’.
बिहार की राजनीति में बाहुबलियों का मुद्दा एक बार फिर गर्म है, खासकर जबसे RJD ने रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया है. भाजपा इस मुद्दे पर लगातार हमलावर है, जबकि ओसामा की माँ और शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने विश्वास जताया है. उन्होंने कहा, 'जो भी होगा बहुत अच्छा होगा, ऊपरवाला पे भरोसा है ईशा अल्लाह हमारी सरकार आएगी'.
सीवान की रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब चुनाव मैदान में हैं. ओसामा के पक्ष में मतदान करने उनकी 95 साल की दादी भी व्हीलचेयर पर पोलिंग बूथ पहुंचीं.
बिहार की सियासत में एक बार फिर बाहुबलियों, राजनीतिक परिवारों और दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सबकी निगाहें मोकामा सीट पर हैं, जहां बाहुबली अनंत सिंह की सीधी टक्कर वीणा देवी से है, वहीं सिवान में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा चुनावी मैदान में उतरकर सियासी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. सीवान से देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
बिहार के चुनावी दंगल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए के आक्रामक कैंपेन का चेहरा बन गए हैं. योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व, राष्ट्रवाद, और अपने 'बुलडोजर मॉडल' को लेकर बिहार के उन इलाकों में प्रचार कर रहे हैं जहां महागठबंधन का M-Y (मुस्लिम-यादव) समीकरण मजबूत माना जाता है.